अरवल। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शनिवार को इंडोर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुर्था प्रखंड क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल 10 बीएलओ को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर गदगद बीएलओ ने कहा कि हमलोगों के लिए यह बेहद ही सुखद क्षण था जब जिलाधिकारी द्वारा हमलोगों को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र के मतदाता पुनरीक्षण कार्य समेत मतदाता सूची में नाम जोड़ने व नाम सुधारने को लेकर इन 10 बीएलओ द्वारा पुरजोर मेहनत किया गया था। जिसका प्रतिफल है कि एक-एक मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम अंकित कराया गया । इनलोगों के कार्यों को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार द्वारा बीएलओ की सूची में इन 10 लोगों का नाम भेजा गया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान बीएलओ राकेश कुमार, संतोष कुमार ,सुबोध कुमार ,मो जफरुल हसन,अजय पासवान,अनिल कुमार,राजकुमार,एजाज अली,अमरेंद्र कुमार नीतीश कुमार,नरेंद्र प्रसाद समेत 10 बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार छात्र की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस