अरवल। वाम दलों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को मानव श्रृंखला का आयोजन किया। सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के विरोध में आयोजित इस मानव श्रृंखला में वाम दल के समर्थक हाथ से हाथ जोड़कर सड़क के किनारे खड़े हुए। जिला मुख्यालय के साथ-साथ प्रखंडों में भी मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय में भाकपा माले के जिला सचिव महानंद, उपेंद्र पासवान, रविद्र यादव, राजकुमार वर्मा, शोएब आलम, शाहसाद, सीपीआई के जिला मंत्री अरूण कुमार, कुमार वैभव, दीना सिंह, रामचंद्र पाठक, शैलेश कुमार, सीपीएम के मो सगीर, संजय भारती, पंकज कुमार, फॉरवर्ड ब्लॉक के अजय विश्वकर्मा, जाप एवं इंकलावी कारवां के सुबोध यादव, हम के सुनिल कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मानव श्रृंखला में शामिल थे। कलेर में आयोजित श्रृंखला में माले के राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव, उमेश पासवान, त्यागी यादव समेत अन्य घटक दल के लोग मानव श्रृंखला का नेतृत्व कर रहे थे। कुर्था में अवधेश यादव, महेश यादव तथा कारू मांझी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। श्रृंखला के उपरांत स्थानीय भगत सिंह चौक के समीप सभा का भी आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव ने कहा कि जिस सरकार को जनता ने चुनी है वह आज जनता को ही बेघर करने में लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कारनामे को सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस मौके पर वाम लोकतांत्रिक दलों द्वारा 30 जनवरी को आयोजित सत्याग्रह को सफल बनाने का भी निर्णय लिया गया। मौके पर 29 जनवरी को भारत बंद में शामिल होने का आह्वान किया गया।
बाइक की ठोकर से साइकिल सवार छात्र की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस