काला कानून लाकर अल्पसंख्यकों व दलितों को बाहर करने की हो रही कोशिश

अरवल। पटना-औरंगाबाद एनएच-139 के समीप अवस्थित मधुवन के खेल मैदान में शनिवार को आयोजित सभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काला कानून लाकर अल्पसंख्यकों तथा दलितों को यहां से भगाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान सुरक्षित नहीं है। लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। इसके पूर्व उन्होंने जिला मुख्यालय में नवनिर्मित डॉ भीमराव अंबेदकर पुस्कालय का भी उद्घाटन किया। तेजस्वी ने कहा कि इस देश में महंगाई चरम सीमा पर है। किसानों को उसके द्वारा उपजाए गए फसलों का उचित मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है। वे लोग सिचाई के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां के किसान मंदी की मार भी झेल रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि जनता को एकजुट होकर एनआरसी और सीएए को उखाड़ फेकने की जरूरत है। यह ऐसा कानून है जिसके कारण इस देश के लोगों को यहां के निवासी होने का प्रमाण देना होगा। देश के अलग-अलग धर्म-जाति के लोग यहां रह रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार इस प्रकार का कानून लाकर समाज को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने युवाओं से इस प्रकार के काले कानून को समाप्त करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि राजद की सरकार बनी तो बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। यहां बेरोजगारी नहीं रहेगी। सभा के उपरांत वे स्थानीय विधायक रविद्र सिंह की मां के श्राद्ध कार्य में शामिल होने के लिए हिच्छन बिगहा गए। यहां के युवाओं एवं राजद कार्यकर्ताओं ने प्रसादी इंग्लिश से अरवल तक उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक के अलावा राजद के जिलाध्यक्ष रामाशीष रंजन, प्रवीण कुमार, जिप अध्यक्ष किरण देवी, प्रो रामबली सिंह, पप्पु वर्मा, प्रवीण यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष मशकूर अहमद, अलख पासवान, अरविद पटेल, जयप्रकाश यादव, सुदर्शन व्यास, डिपल यादव आदि लोग भी मौजूद थे।

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार छात्र की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार