दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक पर शनिवार को एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थक और विरोधियों के बीच टकराव हो गया। दोनों तरफ से काफी संख्या में समर्थक जुट गए। कुछ लोगों ने एक-दूसरे पर कुर्सी फेंकने लगे। हालांकि, सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गए और मामला को समय रहते नियंत्रित कर लिया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला करने का आरोप लगाया है। एक पक्ष ने बासं-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया तो दूसरे पक्ष ने माइक से अपने समर्थकों को बुलाकर नारेबाजी करने लगे। इसके बाद काफी संख्या में लोग वहां जुट गए और स्थिति विस्फोटक हो गई। हालांकि, चार घंटे के मशक्कत बाद दोनों पक्ष शांत हो गए और अपने-अपने घर चले गए। मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश झा ने बताया कि दोनों पक्षों पर विधिसंगत कार्रवाई की जाएगी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगत सिंह चौक के पास भाजपा कार्यकर्ता एनआरसी, सीएए और एनपीआर के समर्थन में हस्ताक्षर अभियान चला रहे थे। इसी दौरान वामदल के आह्वान पर मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए कुछ पंक्ति में खड़े हो गए और सड़क किनारे लगे कुर्सी को हटाने को कहा। जिसका भाजपा कार्यकर्ताओें ने विरोध कर दिया। कहा कि सारा जगह खाली ही है, यहां कार्यक्रम चल रहा है ऐसी स्थिति में दूसरे जगहों पर भी मानव श्रृखंला लगाया जा सकता है। लेकिन, दूसरे पक्ष के लोग अड़ गए। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कुर्सी फेंकने लगे। इधर, इस मामले को लेकर संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा के नजरे आलम ने निदा किया है। कहा कि वाम दल के आह्वान पर लोग दरभंगा टावर तक मानव श्रृंखला बना रहे थे। भाजपा के कार्यक्रम का कोई विरोध नहीं किया गया। लेकिन, भाजपा वालों ने मानव श्रृंखला का विरोध ही नहीं किया बल्कि, नाबालिग बच्चों को कुर्सी से पिटाई भी कर दिया। हालांकि, सूचना मिलने पर पास में अनिश्चितकालीन धरना स्थल से वे लोग पहुंचकर मामला को शांत कराने में अहम भूमिका निभाई। धरनास्थल पर बज रहे बाजा को लेकर उन्होंने कहा कि वे लोग निर्धारण समय का पालन कर रहे हैं। इससे किसी को कोई परेशानी नहीं है। लेकिन, नगर विधायक अपने समर्थकों से जो घटना को अंजाम दिलाया है वह काफी निदनीय है। इधर, भाजपा कार्यकर्ता लक्ष्मण झूणझूणवाला, सुनील कुमार राय आदि का कहना था कि मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने उनके कार्यक्रम के भीड़ के बीच जबरन लाइन में लग रहे थे और कुर्सी फेंकने लगे। जिसे मना किया गया तो सभी आक्रोशित हो गए। कहा कि आठ दिनों से बड़ा-बड़ा बाजा लगाकर धरना दिया जा रहा है। इससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं। घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार, बीडीओ, सीओ, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष पवन सिंह, लहेरियासराय थानाध्यक्ष एचएन सिंह, सदर थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह आदि कई पदाधिकारी सहित शांति समिति के नवीन सिन्हा, तनवीर आलम, अजय जलान ने मामला को शांत कराया।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस