पश्चिम चंपारण। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नरकटियागंज के कई मार्गों में सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनी। धूमनगर से मल्दहिया तक इस मानव श्रृंखला में काफी संख्या में लोग शामिल हुए। महिला पुरुष से लेकर स्कूल और मदरसे के बच्चे तक इसमें शामिल हुए। बता दें कि हाथों में तख्तियां लिए मानव श्रृंखला में शामिल लोग केंद्र सरकार द्वारा सीएए को वापस लेने और एनआरसी तथा एनपीआर की प्रक्रिया को बंद करने की मांग कर रहे थे। तख्तियो पर कई स्लोगन लिखे हुए थे। मल्दहिया चौक पर लाउडस्पीकर लगाकर मानव श्रृंखला में शामिल लोगों को संबोधित किया गया। मानव श्रृंखला में शामिल लोगों के हाथों में तिरंगा भी था। उधर भाकपा माले व इमारते सरैया पटना के आह्वान पर शनिवार को सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के विरोध में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। मौके पर हजारों की संख्या में मोटर साइकिल रैली, ट्रेक्टर रैली व टेम्पू रैली भी निकाली गई। रैली में संविधान बचाओ, देश बचाओ, काला कानून वापस लो आदि नारे भी लगाए गए। मानव श्रृंखला प्रखण्ड मुख्यालय गौनाहा स्टेट बैंक, परसा, पिपरिया, भीतिहरवा मेघौली, माधोपुर, बेलवा होते हुए पंचरुखिया तक बनी रही। मानव श्रृंखला तथा रैली का नेतृत्व जाकिर साई, रामकेश्वर राम ( भकपा माले), रामचन्द्र राम, जावेद हाफिज, मौलाना अनवारुल हक, काशिफ अंसारी, मो. अहिया, भूलन राम ने किया। कहा कि अगर भारत सरकार सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर कानून वापस नहीं ली तो चरणबद्ध आंदोलन होगा।
लोकतंत्र की बुनियाद हैं मतदाता : डीएम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस