वारिसलीगंज चीनी मिल परिसर में दिसंबर माह से चल रहे सीपीएल चीनी मिल लीग के फाइनल में शनिवार को एलेवन स्टार वारिसलीगंज ने डीसीसी बड़हिया को चार विकेट से हरा ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। बड़हिया टीम के कप्तान अमित कुमार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। बड़हिया की टीम मात्र 102 रन पर सिमट गई। बाद में वारिसलीगंज की टीम के कप्तान अनुज कुमार के नेतृत्व में खेलते हुए खिलाड़ियों ने मैच को चार विकेट से जीत लिया। विजेता टीम को महिला कालेज के प्रो.डॉ. रविद्र कुमार रवि त था उप विजेता को सदानंद सिंह ने शील्ड प्रदान किया। मैन आफ द मैच वारसलीगंज के जीतू कुमार, मैन आफ सीरीज व बेस्ट बॉलर बड़हिया टीम के रूपेश कुमार को दिया गया। खेल का आयोजन चीनी मिल परिवार द्वारा किया गया था।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस