पश्चिम चंपारण। डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.रामचंद्र देवरे ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र की बुनियाद हैं। हमारा देश भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और देश प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर होते रहे इसके लिए लोकतंत्र को मजबूत बनाना आवश्यक है। लोकतंत्र की मजबूती जनता के मत से प्राप्त होती है। ये बातें डीएम ने कही। वे शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कहा कि राष्ट्रीय मतदता दिवस मनाने का उद्देशय युवाओं को मतदान के लिए जागरूक करना है। प्रत्येक साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इसके पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर 10 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी मोहम्मद गजाली ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। मौके पर अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) हरिनारायण पासवान, उप विकास आयुक्त रविन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्यानाथ पासवान, निदेशक, डीआरडीए राजेश कुमार, डीपीआरओ अरूण कुमार, डीसीएलआर सुधांशु शेखर, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष कुमार श्रीवास्तव, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक ममता झा सहित जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा की ओर ओर से मतदाताओं को दिए गए संदेश का प्रसारण किया गया। वहीं समाहरणालय सभाकक्ष में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई।
नल-जल योजना में गड़बड़ी पर दो मुखिया पर होगी प्राथमिकी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस