संवाद सूत्र,मांझा(गोपालगंज) : मांझा प्रखंड की सिपाहसाख पंचायत के परशुरामपुर खेल मैदान में महावीर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को पचरुखी तथा गोपालगंज की टीम के बीच मैच खेला गया। जिमसें पचरुखी को हराकर गोपालगंज की टीम ने मैच जीत लिया। इस मैच में टॉस जीत कर पचरुखी की टीम के कप्तान ने पहले फिल्डिग करने का निर्णय किया। इस निर्णय के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज टीम ने निर्धारित ओवर में 214 रन बनाई। इसके जवाब में उतरी पचरुखी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 49 रन पर ही सिमट गई। गोपालगंज की टीम ने 165 रन मैच जीत लिया। इसके पूर्व विधान पार्षद आदित्यनारायण पाण्डेय तथा जिला परिषद अध्यक्ष मुकेश पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मुखिया दीपक गिरी, अशोक पटेल, मनोरंजन सिंह, सुनिल कुमार बारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
प्रखंडों में निकाली गई प्रभात फेरी, बांटे गए ईपिक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस