परसरमा ने निर्मली को 4 विकेट से हराया

सुपौल। जिला क्रिकेट संघ सुपौल द्वारा संचालित सीनियर डिवीजन लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत पूल ए का आखिरी मैच शनिवार को परसरमा बनाम निर्मली खेला गया। स्थानीय स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्मली की टीम ने 25.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 155 रन का स्कोर खड़ा किया। निर्मली के बल्लेबाज बैजनाथ ने 42, जावेद ने 34 तथा अविनाश ने 24 रन का योगदान किया। वहीं परसरमा के गेंदबाज गगन ने 17 रन देकर तीन विकेट, सुमित 25 रन देकर दो विकेट तथा अंबुज ने 31 रन देकर दो विकेट लिया। 155 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी परसरमा की टीम ने 27.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। परसरमा की ओर से सूरज ने 45, जयवर्धन ने 25 तथा निखिल ने 19 रन का योगदान किया। निर्मली के गेंदबाज हैप्पी ने 17 रन देकर दो विकेट तथा कृष्णा ने 24 रन देकर दो विकेट लिया। मैच में अंपायर की भूमिका रौशन व केशर ने निभाई। जबकि स्कोरर का काम युवराज ने किया।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार