तीन माह पूर्व लूटी गई बाइक सिकटी से बरामद

अररिया। तीन माह पूर्व अररिया फारबिसगंज मुख्य मार्ग पर वरदाहा गांव स्थित आर्या मिशन स्कूल के समीप लूटी गई बाइक को सिमराहा थाना पुलिस ने सिकटी से बरामद करने में सफलता पाई। इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस संबंध में सिमराहा थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया की पिछले नवंबर माह में छठ पर्व के पूर्व थाना क्षेत्र के रहिकपुर लडुब्बा निवासी अनिल चौहान हीरो एनएक्सजी बाइक से सिमराहा जा रहा था। इसी बीच हलहलिया मध्य विद्यालय के समीप दो युवकों ने हाथ देकर रुकवाया तथा आगे उतर जाने के नाम पर दोनों युवक बाइक पर पीछे बैठ गया। एनएच पर आर्या वरदाहा के समीप उतरने के नाम पर गाड़ी रुकवाया तथा उतरते ही दोनों युवकों ने बाइक चालक पर हमला करते हुए बाइक व मोबाइल लूट कर फरार हो गया था । पुलिस ने सिकटी से बाइक तथा अररिया खरैयाबस्ती निवासी रहवर को गिरफ्तार किया । थानाध्यक्ष के अनुसार पूर्व में भी इस मामले में दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

सिलीगुड़ी और बागडोगरा के बीच होगा फाइनल मुकाबला यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार