मधुबनी। मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत जिले में तकनीकी सहायक के पद पर संविदा के आधार पर नियोजन हेतु चयनित अभ्यर्थियों को योगदान के लिए एक और अवसर डीएम एसके अशोक द्वारा प्रदान किया गया है। तकनीकी सहायक के पदों के लिए चयनित जो अभ्यर्थी पूर्व में निर्धारित अंतिम तिथि 15 जनवरी तक योगदान नहीं कर सके थे, उन्हें अब एक और मौका देते हुए 28 जनवरी तक जिला पंचायत कार्यालय में वांछित कागजात के साथ योगदान देने का अवसर प्रदान किया गया है। तकनीकी सहायक के पद पर योगदान के लिए 83 अभ्यर्थियों का चयन कर उनकी सूची जिले की वेबसाइट पर डाल दी गई थी। लेकिन पूर्व में निर्धारित तिथि 15 जनवरी तक 83 में से केवल 72 चयनित अभ्यर्थियों ने ही तकनीकी सहायक के पद पर योगदान दिया था। शेष 11 चयनित अभ्यर्थी अब तक योगदान नहीं दिया है। जिस कारण इन 11 अभ्यर्थियों को 28 जनवरी तक योगदान करने के लिए एक और अवसर प्रदान किया गया है। इस तिथि के बाद योगदान स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को मौका दिया जा सकता है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि जिले में तकनीकी सहायक के एक सौ पदों पर नियोजन होना है। चार पंचायतों पर एक तकनीकी सहायक के नियोजन का प्रावधान है। जिले में पंचायतों की कुल संख्या-399 है। एक सौ चयनित अभ्यर्थियों का मेधा सूची तैयार किया गया था। लेकिन जब चयनित एक सौ अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को सत्यापन के लिए भेजा गया तो 12 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया। 83 चयनित अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र वैध पाया गया। पांच अभ्यर्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का जांच रिपोर्ट नहीं मिला है।
जननायक के विचारों को अपनाने का आह्वान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस