स्थानीय चौक स्थित महात्मा गांधी स्मारक परिसर में शुक्रवार को जन विकास समिति के तत्वाधान में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता समाजवादी नेता सीताराम यादव व संचालन खेदन प्रसाद सिंह ने किया।
वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर आजीवन शोषितों, पीडि़तों व दलितों की लड़ाई लड़ते रहे। उनका जीवन पूरी तरह सादगी पूर्ण रहा। इससे पूर्व उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं सरकार से प्रखंड मुख्यालय परिसर में जननायक की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की गई। मौके पर राम निवास पासवान, प्रो. राजेंद्र सिंह, आफताब अंसारी, केसनाथ पासवान, रामअशीष राम, सिपाही राय, रामभरत भगत सहित अन्य मौजूद थे।
फसल क्षति मुआवजा नहीं मिला तो आंदोलन करेंगे किसान यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस