सीतामढ़ी। श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हसन मुस्तफा के प्राचार्य पद का प्रभार ग्रहण किए जाने की खुशी में शुक्रवार को स्वागत व अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्र नेता मणिकांत झा हिमांशु ने की। इस अवसर पर छात्र नेताओं ने माला पहनाकर एवं बुके देकर उनका अभिनंदन किया। छात्र नेता सुजीत झा ने कहा कि डॉ. मुस्तफा वर्ष 1972 में इसी कॉलेज के बॉटनी ऑनर्स के छात्र रहे है। पुन: 74 में अंग्रेजी से स्नातक किया। सत्र 75-77 में एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर से एमए की डिग्री हासिल की। वर्ष 1978 में मुजफ्फरपुर से लॉ की पढ़ाई की। इसके बाद वर्ष 1980 रामसेवक सिंह साइंस कॉलेज में अंग्रेजी विभाग के व्याख्याता के पद पद पर योगदान किया। 1997 से गोयनका कॉलेज में कार्यरत हैं। मणिकांत झा हिमांशु ने कहा कि डॉ. मुस्तफा इसी कॉलेज के छात्र रहे और आज प्राचार्य के पद को सुशोभित कर रहे हैं यह कॉलेज व जिले के लिए गौरव की बात है। डॉ. मुस्तफा ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक वातावरण कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता है। प्रो.राहुल ने कहा कि पूरे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों में खुशी का माहौल है। मौके पर छात्र नेता छात्र नेता राहुल झा, राकेश कुमार, प्रमोद पासवान, धर्मेंद्र कुमार, संजय पासवान, विकास निराला, विभूतिनाथ झा सहित अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।
रालोसपा ने शिक्षा में सुधार को लेकर बनाया मानव कतार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस