अरवल । जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया।इसमें लोगों ने डीएम के समक्ष अपनी फरियाद सुनाई। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी के समक्ष रीना देवी ने कहा कि दबंगों द्वारा जमीन कब्जा कर लिया गया है, बार-बार जनता दरबार में आते हैं लेकिन अभी तक दबंगों से जमीन मुक्त नहीं हो पाया है। शिवकुमारी देवी ने कहा कि पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी लेकिन अभी तक उसका लाभ नहीं मिला है। रामानुज साहू ने अपने फरियाद में कहा कि हमारे जमीन को कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है। सर्वजीत देवी का कहना था कि उसे वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है जबकि वह कई बार आवेदन भी दे चुकी हैं।कब्रिस्तान कमेटी के सदस्यों ने मिलकर कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की । गिरजा दास ने पेंशन के लिए गुहार लगाई। रफीक अंसारी ने कहा है कि हमें कुछ लोगों द्वारा तंग किया जा रहा है।विमलेश कुमार ने कहा कि बैंक ऑफ इंडिया बहादुरपुर शाखा प्रबंधक के द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है।बड़े लाल कुमार ने कहा कि मैट्रिक पास होने के बाद भी मुझे प्रोत्साहन राशि अब तक नहीं दी गई है।संजय कुमार पांडेय ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रात्रि प्रभारी रखने के लिए जिलाधिकारी को आवेदन दिए हैं।वार्ड सदस्य बेबी देवी ने आवेदन देकर कहा कि कुछ लोगों द्वारा नल जल योजना का कार्य बाधित किया जा रहा है।हीरालाल प्रसाद ने कहा है कि मेरे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर घर का निर्माण किया जा रहा है। कुमारी पुतुल ने कहा कि अनिल कुमार के द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है, जांच कर कारवाई की जाए ।सुनीता देवी ने कहा है कि डीलर राशन कार्ड रखे हुए हैं राशन कार्ड दिलाया जाए ताकि हम लोग को राशन आसानी से ले सके।इसी तरह लगभग तीन दर्जन मामले की जिलाधिकारी के द्वारा एक-एक कर सुनवाई की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित आवेदन को संबंधित विभाग के पदाधिकारी को जांच कर उचित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिए हैं। वहीं ऑनस्पॉट कई मामले का निष्पादन भी किया गया। इस मौके पर कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों में भी हुआ मानव कतार का आयोजन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस