जहानाबाद। सीएए, एनआरसी तथा एनपीआर के विरोध में वाम दलों द्वारा 25 जनवरी को प्रस्तावित मानव श्रृंखला के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बैठकों एवं नुक्कड़ सभाओं का दौर चलता रहा। भाकपा माले, सीपीआई, सीपीएम समेत अन्य वाम दल के लोग इस श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर प्रचार प्रसार कर रखे थे। माले के जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि श्रृंखला पूरी तरह सफल रहेगा। सरकार की संविधान विरोधी नीतियों की घोर निदा हो रही है। ऐसे में सभी लोग इस मानव श्रृंखला का अंग बनकर अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे। सीपीआई के जिला सचिव रामप्रसाद पासवान ने बताया कि पार्टी के लोग जिला मुख्यालय में रेलवे परिसर से अंबेदकर चौक तक मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में यह श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा। श्रृंखला की सफलता को लेकर सीपीआई कार्यालय में बैठक भी आयोजित की गई जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद, सूर्यकांत सिंह, वैजनाथ साव, रामानंद सागर, सुरेंद्र मिस्त्री ,अकबर इमाम समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इधर बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मिस्त्री ने बताया कि इस मानव श्रृंखला में वे लोग भी शामिल रहेंगे। श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर यूनियन के जिला सचिव भूवनेश्वर प्रसाद यादव, बुधेश पासवान, उमाशंकर पासवान, आर्यन कुमार, सूरज कुमार विश्वकर्मा आदि लोगों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई।
प्रवेश पत्र के लिए छात्रों ने किया सड़क जाम यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस