अरवल। पीएमसीएच में इलाज करा रही महिला का शव आते ही गुरुवार को सवेरे किजर गांव में कोहराम मच गया। हालांकि गांव के लोगों को सुबह ही यह जानकारी मिल गई थी कि उसकी मौत हो गई है। जैसे ही उसके परिजन शव लेकर गांव पहुंचे वहां कोहराम मच गया। गांव के सभी लोग उसके दरवाजे पर पहुंच गए। परिजनों की चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था। बताते चलें कि पुनपुन नदी पुल के समीप पिछले दिनों गैस रिसाव के कारण सुधा देवी नामक एक महिला बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई। वहां के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से उसके परिजनों को पर्याप्त मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
इंद्रपुरी जलाशय के निर्माण को होगी आर पार की लड़ाई यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस