हर्ष फायरिग मामले में प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार

सहरसा। बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में 19 जनवरी की रात एक शादी समारोह में कुछ युवकों की ओर से किये गए हर्ष फायरिग का वायरल वीडियो होने के बाद बिहरा थाना में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें तीन युवक को नामजद किया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपित में से रवींद्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार मिश्र ने बताया कि बीते 19 जनवरी की रात पटोरी निवासी पवन महतो की पुत्री की शादी में वरमाला के दौरान कुछ युवकों ने हर्ष पर फायरिग किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वायरल वीडियो मामले में स्थानीय चौकीदार रमन कुमार सिंह के बयान पर पटोरी निवासी रवींद्र महतो, अनिल महतो एवं विकास कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें से एक आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार