संवाद सूत्र,कुचायकोट(गोपालगंज) : कुचायकोट प्रखंड की दस पंचायतों में सत्र 2020- 21 से कक्षा नवम की पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इस दिशा में शिक्षा विभाग ने कवायद शुरू कर दिया है। जिन चयनित विद्यालयों में वर्ग कक्ष उपलब्ध नहीं है, उन विद्यालयों में वर्ग कक्ष का निर्माण कराया जा रहा है। जहां दो कमरे पठन पठान के लिए उपलब्ध हैं, उनके रिपेयर, पेंटिग, विद्युतीकरण आदि का कार्य विद्यालय शिक्षा समिति करा रही है। इन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग ने जल्द रिपेयर आदि का काम पूर्ण कर विभाग को सूचित करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर 27 जनवरी को इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापको, बीआरपी , बीइओ तथा असैनिक विभाग के अभियंताओं की बैठक सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बुलाई है। बैठक में इस सत्र में शुरू होने वाले कक्षा नौ की पढ़ाई के लिए आधारभूत संरचना की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के दौरान विद्यालयों में कमरों की स्थिति, विद्युतीकरण की स्थिति, शौचालय आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा ही जाएगी। प्रखंड के जिन दस पंचायतों में कक्षा नौ 9 की पढ़ाई शुरू होगी, उनमें उचकागांव पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय उचकागांव, तिवारी मटिहिनीया पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिवारी मटिहिनिया, संगवाडीह पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगवाडीह, ढोढवालिया पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैरवा कर्ण, जलालपुर पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी, बखरी पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामपुर दाऊद, सिरसिया पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया, बंगालखाड़ पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैथवलिया, कुचायकोट पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय कुचायकोट बालक तथा दुर्ग मटुनिया पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुर्ग मटिहिनिया शामिल हैं। इन विद्यालयों में सत्र 2020 में अप्रैल माह से कक्षा नौ की पढ़ाई प्रारंभ हो जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस