शेखपुरा: 10 हजार रुपये चुराने का आरोप लगाकर 13 वर्षीय छोटे भाई को लाठी-डंडे से पीटा, अस्पताल में मौत



जागरण संवाददाता, शेखपुरा। पैसा चोरी करने के आरोप में मंझले भाई के द्वारा छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
यह घटना जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के बरारीबीघा गांव की है। मृतक की पहचान रामजनम चौहान के 13 वर्षीय पुत्र रामू चौहान के रूप में की गई। हत्या का आरोप मंझले भाई गणेश चौहान पर लगा है।

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार की शाम गणेश चौहान के द्वारा अपने छोटे भाई रामू चौहान की लाठी-डंडे से पिटाई की गई।

पिटाई का कारण गणेश के द्वारा बकरी बेचकर रखे गए दस हजार रुपये रामू के द्वारा चुरा लेने का बताया गया है। लाठी-डंडे से पिटाई के बाद रामू जख्मी हो गया।
उसे नगर पंचायत के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बुधवार की सुबह में रामू ने दम तोड़ दिया। पुलिस को सूचना मिलने के बाद गणेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पिता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही पुलिस ने लाश को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

अन्य समाचार