मप्र और अगरतला जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर: अब 2 जुलाई तक चलेगी रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन



संवाद सूत्र, बरौनी (बेगूसराय): रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रानी कमलापति (भोपाल) एवं अगरतला के बीच चलाई जा रही 01665/01666 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि बढ़ा दी है।
अवधि बढ़ाई जाने के बाद अब यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से अगरतला के लिए 29 जून, 2023 तक और अगरतला से रानी कमलापति के लिए 2 जुलाई, 2023 तक चलाई जाएगी।
बताते चलें कि पंडित दीन दयालउपाध्याय जंक्शन-बक्सर-आरा-दानापुर-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-बेगूसराय-खगड़िया-नवगछिया-कटिहार के रास्ते रानी कमलापति एवं अगरतला के बीच 01665/01666 उक्त स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक परिचालन किया जा रहा है। यह स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को तथा रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को खुलती है। गाड़ी का ठहराव एवं कोच संयोजन पहले की तरह रहेगा।

गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर बाद 03:30 बजे चलकर शनिवार को संध्या 07:55 बजे अगरतला पहुंचती है। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन अगरतला से प्रत्येक रविवार को दोपहर बाद 03:00 बजे चलकर मंगलवार को संध्या 04:35 बजे रानी कमलापति पहुंचती है।


अन्य समाचार