अगर आपने बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है और आप ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के आंसर का इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार समाप्त हुआ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 10वीं की ‘आसंर की’ जारी कर दी है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही 12वीं का भी आंसर की जारी किया गया था. वहीं दसवीं का फाइनल रिजल्ट 13 मार्च के बाद आने की संभावना जताई जा रही है.
आप बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या फिर इस लिंक - http://biharboardonline.com/Grievance/Objection/ExamSearch के जरिए डायरेक्ट ‘आसंर की’ वाले पेज पर जा सकते हैं और आंसर की के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं जिसको इस आसंर की से आपत्ति है, वे 10 मार्च की शाम के 5 बजे तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. आपको बता दें कि इन आपत्तियों को केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा. किसी अन्य माध्यम से आपत्ति दर्ज नहीं करवाई जा सकती है. वहीं अगर 10 मार्च के बाद आपत्ति दर्ज की जाती है, तो उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा.