जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल 2 एवं 5 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनल, मुंबई से दोपहर 12.15 बजे खुलकर अगले दिन संध्या 05.10 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पर रुकते हुए रात्रि 09.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपर फास्ट स्पेशल 3 एवं 6 मार्च को समस्तीपुर से रात्रि 11.20 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
यह स्पेशल कल्याण, इगतपुरी, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मनिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रूकेगी। विदित हो कि अब तक 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है।
होली में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इनमें से 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों की सूचना पूर्व में दी जा चुकी है। इसके अलावा हावड़ा से रक्सौल के लिए एक जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 4 मार्च को हावड़ा से रात्रि 11.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को दोपहर 02.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 5 मार्च को रक्सौल से दोपहर 03.45 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 07.20 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
यह स्पेशल ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी।
लखनऊ रेल मंडल में नन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज-बादशाहनगर- गोमतीनगर-मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु नन इंटरलॉकिंग और प्री नन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है।
इसको लेकर 21 फरवरी से 4 मार्च तक अलग-अलग ट्रेनें निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन, नियंत्रण एवं पुनर्निधारण किया गया है।