जागरण टीम, आरा/जगदीशपुर। भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दावां मोड़ के समीप गुरुवार की शाम बेकाबू स्कार्पियो ने बाइक सवार चचेरे भाई-बहन समेत तीन को रौंद दिया। हादसे में दो की मौत हो गई। जबकि एक अन्य चचेरी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हादसे के बाद चालक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा।
ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर दावां मोड़ के समीप हाइवे को जाम कर दिया। सड़क जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी भी की। सड़क जाम होने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
मृतकों में धनगाई थाना क्षेत्र के चकवा गांव निवासी नेसार अहमद की 22 वर्षीय पुत्री नेसरा अली उर्फ निकहत परवीन और स्व. बिस्मिल्लाह खान का 21 वर्षीय पुत्र तौकीर खान शामिल है। जबकि इम्तियाज खान की 20 वर्षीय पुत्री रोजी खातून घायल है। तीनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन हैं। हादसे की वजह अनियंत्रित परिचालन व ट्रिपल लोडिंग बताई जा रही है।
इधर, मृतका नेसरा अली के भाई नेयाज अहमद ने बताया कि उसकी बहन नेसरा अली का बिहिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया में खाता था, जो बंद हो गया था। खाते को दोबारा चालू कराने के लिए वह अपने चचेरे भाई तौकीर खान एवं चचेरी बहन रोजी खातून के साथ बाइक से बिहिया स्थित बैंक ऑफ इंडिया गई थी।
आरा के प्रोफेसर दंपती हत्याकांड में असम से पकड़ा गया मुख्य आरोपी, बोला- बकाया रुपया नहीं लौटाने पर की हत्या यह भी पढ़ें
जब वह शाम को अपने भाई तौकीर खान एवं बहन रोजी खातून के साथ वापस अपने गांव लौट रही थी, उसी दौरान मिट्ठू टोला-दावां मोड़ के समीप पीछे से आ रही स्कार्पियो ने तीनों को रौंद दिया। इससे तीनों बाइक से गिर पड़े और गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इसके बाद स्थानीय लोगों एवं स्वजन के सहयोग से तीनों को इलाज के लिए आरा के सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान नेसरा अली एवं तौकीर खान ने दम तोड़ दिया। घायल चचेरी बहन रोजी खातून का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।
Arrah: सवारी उतारने के लिए चालक ने अचानक खोल दी मैजिक की गेट, टकराकर बाइक सवार मैट्रिक छात्र की मौत यह भी पढ़ें
मृतका नेसरा अली अपने एक भाई और एक बहन में सबसे छोटी थी। वह अपने मां-बाप की लाडली थी। परिवार में रुकसाना खातून और उसका एक बड़ा भाई नेयाज अहमद है। दूसरे मृतक तौकीर खान अपने तीन भाई व तीन बहन में तीसरे नंबर पर था। उसके परिवार में तीन बहन दिलरुबा, रूबी शहजादी व दो भाई रिजवान एवं दस्तगीर हैं। मृतक तौकीर खान मध्यप्रदेश में वेल्डर का काम करता था। सात फरवरी को उसकी चचेरी बहन तमन्ना खातून की शादी थी। इस शादी में शामिल होने के लिए वह मध्यप्रदेश से अपने गांव वापस आया था।
IT raid in Bihar: JDU MLC राधा चरण साह के ठिकाने से सवा करोड़ नकद मिले, 250 करोड़ के लेनदेन के भी सबूत यह भी पढ़ें
जगदीशपुर थानाक्षेत्र के आरा मोहनिया एनएच 30 निर्माणाधीन फोर वे इसाढ़ी के समीप गुरुवार की शाम सड़क हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। घायल को जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में डाक्टर की देखरेख में बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया गया।
मृतक सोनू ठाकुर पिता लालधर ठाकुर आरा जमीरा गांव निवासी बताया गया है। सोन अपने जीजा के भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर कंवरा मठिया रिश्तेदार से मुलाकात कर अपनी बहन के ससुराल दुलौर गांव जा रहा था। इसी क्रम में इसाढ़ी के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में सोनू की मौत हो गई, जबकि चंदन ठाकुर घायल हो गया।