महिला ने पड़ोसी को कचरा फेंकने से मना किया तो घर में घुसकर की मारपीट और छेड़खानी, सास को पीटकर ले गए मंगलसूत्र



चोरौत, संवाद सहयोगी : थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। दर्ज प्राथमिकी अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने पड़ोसी महेंद्र मुखिया, देवा मुखिया, इंद्रजीत कुमार और जगतारण देवी को अपने दरवाजे पर कूड़ा-कचरा फेंकने से मना किया तो उक्‍त लोगों ने घर में घुसकर उसके साथ मारपीट की।
इस दौरान महेंद्र मुखिया ने पीड़‍िता से छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा गले से मंगलसूत्र को छीन लिया। वहीं, बचाने आई सास को भी मारकर जख्मी कर दिया। चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने आकर बचाया। इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया। प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने कहा कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur: दार्जिलिंग से समस्तीपुर जा रहा शराब लदा ट्रक पकड़ाया, कई धंधेबाजों के नाम का चला पता

यह भी पढ़ें- लालू ने त्यागपत्र के लिए नहीं, बयान में संशोधन को कहा था- सुधाकर सिंह का खुलासा; बोले- नीतीश की नीति पसंद नहीं
 


अन्य समाचार