ईशान किशन के बल्ले ने मचाई तबाही, दोहरा शतक ठोक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई ।

10 Dec, 2022 03:52 PM | Saroj Kumar 1679

भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही 3 मैचों की वनडे सीरिज का आज अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम पहले सीरिज क्वा चुकी है. अगर भारत को अपनी लाज बचानी है तो इस लास्ट मुकाबले में जीतना बहुत जरुरी है.


तीसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रित किया है. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी की जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम. इसमें सबसे जायदा प्रभावित किया है ईशान किशन की बल्लेबाजी ने, तो आइये दोस्तों नजर डालते है किशन की बल्लेबाजी के उपर.


ईशान किशन का तूफानी दौहरा शतक


भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के खिलाफ बांग्लादेश के डेब्यू मैच में लाजबाव बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों और चौको-छक्को की बारिश कर डाली. ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्को की सहायता 210 रनों की लाजबाव पारी खेली. इसी के साथ ही वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की तरफ से दौहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय भारतीय खिलाड़ी बन गए है.


भारत की तरफ से दौहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज


सचिन तेंदुलकर – साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ


वीरेंद्र सहवाग – साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ


रोहित शर्मा – 1 दौहरा शतक ऑस्ट्रेलिया और 2 श्रीलंका के खिलाफ


भारतीये टीम ने इशान किशन के  दोहरे शतक और विराट  कोहली के शानदार शतक के बदौलत बंग्लादेश को 410 का टारगेट दिया है। 

अन्य समाचार