प्रभातफेरी निकालकर डाककर्मियों ने किया जागरूक

संवाद सूत्र, मधेपुरा : आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत डाककर्मियों ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया। गुरुवार को सहायक डाक अधीक्षक प्रसून कुमार, डाक निरीक्षक शशिकांत सिंह, एआइजीडीएसयू के सर्किल अध्यक्ष चंचल कुमार की अगुआई में डाककर्मियों ने प्रभातफेरी निकाली। मौके पर शहर के मुख्य डाकघर से प्रभातफेरी निकलकर पंचमुखी चौक होते हुए शहर भ्रमण किया। डाककर्मियों ने लोगों को अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि इस महोत्सव को बेहतर ढंग से मनाएं। इस अवसर पर उपडाकपाल दीपनरायण रजक, योगेंद्र रजक, विजय कुमार, नीरज कुमार सिंह, आशीष कुमार, दिनेश कुमार, अखिलेश आनंद, कन्हैयालाल दास, रीता कुमारी, निरंजन कुमार, सोरेन, इंद्रदेव, दिनेश, मणि भूषण, अखिलेश, राजदीप, श्यामसुंदर, रतन, आतिश, खोखा, अशोक, सुधीर आदि मौजूद थे।


अन्य समाचार