संवाद सहयोगी, किशनगंज : दिघलबैंक थाना क्षेत्र के बैरबन्ना गांव का मैगी व बिस्कुट चोरी मामले में चार बच्चों का सिर मुंडन मामले का एक वीडियो वायरल की जानकारी थानाध्यक्ष को होने के बावजूद 48 घंटे तक उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में थाने में आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज नहीं होने पर पीड़ित बच्चे के पिता बुधवार की शाम एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू के पास पहुंचकर शिकायत कि।
आवेदन देकर पीड़ित बच्चे के पिता ने बताया कि आठ अगस्त की रात चार नाबालिग बच्चे खेलते हुए गांव के मु. कमालुद्दीन के चाय दुकान पर गये थे। जहां मैगी व बिस्कुट चोरी का आरोप लगाकर चारों बच्चों को गांव के कुछ दबंग लोगों ने घर से बुलाकर रात्रि के समय ही मारपीट कर सिर मुंडन करा दिया और 1500-1500 रुपये का अर्थदंड लगाया। इस बात की सूचना दिघलबैंक थाने को दी गई और बच्चों के साथ मारपीट व मुंडन करने वाले 14 व्यक्तियों के खिलाफ सूचना दिघलबैंक थाने में 9 अगस्त को दिया गया था। पीड़ित बच्चे के पिता ने आवेदन में बताया कि 9 अगस्त को चाइल्डलाइन के टीम भी गांव पहुंची और चाइल्ड लाइन ने भी घटना की सूचना थाना को दिया था। वहीं 9 अगस्त की रात करीब 11:00 बजे मुझे थाना बुलाकर मुझसे कुछ लिखे हुए कागज पर अंगूठा का निशान लिया गया और फिर दुबारा 10 अगस्त सुबह 11:00 बजे फिर थाने बुलाया एवं कुछ लिखे हुए कागज पर दिघलबैंक थानाध्यक्ष ने हस्ताक्षर कराया। इसके बावजूद दिघलबैंक थाना के द्वारा न प्राथमिकी दर्ज की गई और न कोई कार्रवाई शुरू की गई। इस संबंध में दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने मामले में पल्ला झाड़ते हुए बताया कि इस संबंध में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। इस मामले की जानकारी मिली है।
जाति-धर्म को दरकिनार कर विकास करना सीएम नीतीश कुमार का मकसद यह भी पढ़ें