संवाद सूत्र, चंद्रमंडी( जमुई)। एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर चकाई पुलिस ने चकाई-जमुई मुख्य मार्ग में मेहशापत्थर मोड़ स्थित चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक लक्जरी कार की डिक्की से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। साथ ही कार चालक बेगूसराय गढ़पुरा निवासी राजा कुमार और सावन कुमार को गिरफ्तार किया है।
एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि कार की डिक्की में छिपाकर शराब की खेप झारखंड के सियाटांड़ से बेगूसराय ले जाया रही थी । शराब की तस्करी पर रोक लगाने को लेकर चकाई-जमुई मुख्य मार्ग में मेहशामोड़ स्थित चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही थी। जांच के दौरान झारखंड की ओर से आ रहे एक लक्जरी फिएट कार को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान कार की डिक्की में अंग्रेजी शराब पाया गया। डिक्की में झारखंड निर्मित रायल स्टेज ब्रांड का 375 एमएल का 388 तथा स्ट्रलिग रिजर्व ब्रांड का 375 एमएल का 22 बोतल शराब बरामद किया गया। शराब बरामद होने पर चालक और तस्कर को गिरफ्तार किया गया एवं कार को जब्त किया गया है। गिरफ्तार दोनों युवक से पुलिस तस्करी में शामिल लोगों के बाबत पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम की सुसंगत धारा में केस दर्ज कर गिरफ्तार चालक और तस्कर को जेल भेज दिया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष सीपी यादव , एंटी लीकर प्रभारी मृत्युंजय पंडित, अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार, जैनेंद्र कुमार, दीपक पासवान एवं बीएमपी के जवान शामिल थे।