- सबसे कम सिकंदरा के वार्ड दो में 424 मतदाताओं की करनी होगी चिरौरी
- मतदान केंद्रों के प्रारूप का कर दिया गया प्रकाशन
- किसी प्रकार की परेशानी पर दर्ज करा सकते हैं आपत्ति
---------------
- 1619 मतदाताओं के आगे वार्ड संख्या सात में जोड़ने होंगे हाथ
- 3725 मतदाताओं के साथ जमुई नगर परिषद वार्ड 26 पहले नंबर पर
- 1444 वोटर वार्ड 16 में तय करेंगे वार्ड पार्षद का फैसला
-------------
संवाद सहयोगी, जमुई : वार्ड परिसीमन की विसंगति कहें या कुछ और, सिकंदरा नगर पंचायत के वार्ड संख्या दो में महज डेढ़ सौ वोट हासिल कर वार्ड पार्षद चुन लिए जा सकेंगे। यहां मात्र 424 वोटर हैं। उक्त वार्ड में पंचायत चुनावों में अब तक अधिकतम 58 प्रतिशत मतदान का रिकार्ड रहा है। नगर का दर्जा मिलने के उपरांत मतदान का प्रतिशत 70 भी हुआ तो 296 वोट डाले जा सकेंगे। ऐसी परिस्थिति में जीत के लिए अधिकतम 149 मत की ही आवश्यकता होगी। ऐसी ही स्थिति वार्ड संख्या पांच की भी है। यहां भी मतदाताओं की संख्या 500 से नीचे 496 है। इसके विपरीत सिकंदरा नगर पंचायत में ही वार्ड संख्या सात में प्रत्याशियों को सर्वाधिक 1619 मतदाताओं के समक्ष पक्ष में मतदान के लिए चिरौरी करनी होगी। नवगठित नगर पंचायत के वार्ड परिसीमन में ऐसी असमानता कैसे हुई यह अलग विषय है, लेकिन ऐसी विसंगतियां जमुई नगर परिषद क्षेत्र में भी है। यहां वार्ड संख्या 26 में सर्वाधिक 3725 मतदाता वार्ड पार्षद चुनने के लिए मतदान करेंगे तो सबसे कम वार्ड संख्या 16 में 1444 मतदाताओं के आगे हाथ जोड़कर प्रत्याशी को वार्ड पार्षद की पगड़ी मिल जाएगी। जमुई नगर परिषद में ऐसे पांच वार्ड हैं जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1700 से नीचे है जबकि 3000 से ऊपर मतदाता वाले वार्ड की संख्या छह बताई जाती है।
-------------
निचले क्रम से मतदाताओं की संख्या वाले वार्ड
नगर पंचायत सिकंदरा
वार्ड - मतदाता
2 - 424
5 - 496
6 - 683
------
नगर परिषद जमुई
16 - 1444
04 - 1568
30 - 1614
13 - 1659
05 - 1698
-------
सर्वाधिक मतदाताओं वाले टाप फाइव और टाप थ्री वार्ड जमुई 26 - 3725 23 - 3354 08 - 3304 18 - 3171 14 - 3109 ------ सिकंदरा 07 - 1619 09 - 1496 11 - 1296 ------------
इनसेट
आठ अगस्त तक ली जाएगी आपत्ति
मतदान केंद्रों के प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया है। 26 जुलाई से दावा और आपत्ति ली जा रही है। इसके लिए नगर परिषद जमुई तथा नगर पंचायत सिकंदरा को मिलाकर 10 अधिकारियों को नामित किया गया है। संबंधित वार्ड के मतदाता नामित अधिकृत पदाधिकारी के समक्ष अपनी आपत्ति आठ अगस्त तक दर्ज करा सकते हैं। अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी होने पर मतदाता उनसे भी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
------
पांच अगस्त को होगा मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन
अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने बताया कि झाझा नगर परिषद का भी निर्वाचन संबंधी कार्य प्रगति की ओर अग्रसर है। यहां मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडन कार्य कर लिया गया है। 28 जुलाई को ही इसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन पांच अगस्त को किया जाएगा। इसके पश्चात 18 अगस्त तक दावा-आपत्ति किया जा सकेगा। दावा और आपत्ति के निष्पादन को लेकर 25 अगस्त को अंतिम तिथि मुकर्रर की गई है। 30 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है।