बिजली चोरी के आरोप में चार केस दर्ज

संवाद सूत्र, झाझा (जमुई): विद्युत विभाग ने चार विद्युत उपभोक्ता को विद्युत चोरी करते हुए पकड़ा। सभी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है। बोड़वा बीट के कनीय अभियंता अमरजीत चंद्रा ने अपने सहयोगी के साथ बोड़वा गांव के अनिल साह के घर पर छापेमारी की जहां विद्युत मीटर तार से बायपास कर विद्युत चोरी किया जा रहा था। अवैध रूप से 0.764 किलोवाट विद्युत ऊर्जा चोरी करते हुए पकड़े जाने पर 13,242 रुपये की क्षति होने की बात कही गई। पहले से उपभोक्ता के ऊपर 11,795 रुपये का बकाया चल रहा था। दिलीप वर्णवाल द्वारा भी विद्युत चोरी की जा रही थी। जिसके ऊपर पहले 9452 रुपये एवं 6646 रुपये, टुनटुन वर्णवाल के ऊपर 22,066 रुपये एवं मणि यादव द्वारा 22,066 रुपये का विद्युत क्षति करने की बात कही गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार यादव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।


-----------
बिजली चोरी मामले में 14 के खिलाफ केस दर्ज
संवाद सूत्र, खैरा(जमुई): विद्युत विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सखीकुरा गांव के विष्णुदेव मोदी के ऊपर 24,660 रूपया, गड़गौर गांव के सरयुग साव के ऊपर 12,766, मनोज साव के ऊपर 3453, त्रिपुरारी मंडल के ऊपर 22,287, डुमरियाटाड़ गांव के विकास यादव के ऊपर 44255, बानपुर गांव के रेहाना खातून के ऊपर 3611, मु. निजाम खान के ऊपर 3995, समसुद्दीन खां के ऊपर 4492, खेरून निशा के ऊपर 4737, मु महबूब शाह के ऊपर 11279, अलाउद्दीन खान के ऊपर 4726, मु. मुस्ताक खां के ऊपर 65337, शहजादी खातून के ऊपर 4517 रूपये का जुर्माना लगाते हुए थाना में केस दर्ज कराया गया है।

अन्य समाचार