विधायक ने किया कचरा अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का शिलान्यास

संवाद सूत्र, लक्ष्मीपुर (जमुई) : शुक्रवार को मनरेगा योजना से निर्मित ठोस एवं तरल पदार्थ अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का शिलान्यास काला पंचायत के जिनाहरा गांव में किया गया। अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का उद्घाटन झाझा के पूर्व मंत्री सह विधायक दामोदर रावत एवं जिलाधकारी अवनीश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। विधायक ने बताया कि यह योजना शहर की तरह हर गांव के हर घर से कचरा एकत्रित कर इसके अपशिष्ट को जमा करने के लिए बनाया गया है। यह योजना सरकार की बहुत ही उपयोगी योजनाओं में से एक है। इससे प्रखंड से लेकर गांव तक स्वच्छ और रोग मुक्त होगा। डीएम अवनीश कुमार सिंह ने काला में बने अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र की काफी तारीफ की। और हमेशा स्वच्छ एवं सुंदरीकरण बनाए रखने का निर्देश दिया। इस मौके पर विधायक और डीएम द्वारा संयुक्त रूप से फलदार प्रांगण में पौधा लगाया। पीओ कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि लगभग पांच लाख की लागत से कचरा प्रबंधन को लेकर अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र का निर्माण किया गया है। इसमें पंचायत के सभी वार्डों से एकत्रित जैविक कचरा को अलग-अलग कर जैविक खाद का निर्माण किया जाएगा। अजैविक कचरा जैसे प्लास्टिक रिसाइकल किया जाएगा और इससे प्राप्त राजस्व पंचायत में स्वच्छता संबंधित कार्य पर खर्च होगा। इस मौके पर मनरेगा के पीटीए रविकात, जेईई तरुण कुमार, आपरेटर धर्मवीर कुमार, विनायक कुमार, प्रमुख बिदू दवी, पंचायत मुखिया रणधीर यादव, मुकेश कुमार, वरुण कुमार, निरंजन कुमार, वीरेंद्र कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य समाचार