समस्तीपुर। सोशल साइट्स पर अपलोड करने के लिए वीडियो बना रहा युवक मालगाड़ी के छत पर चढ़ गया और 33 हजार वोल्ट वाली बिजली के तार के संपर्क में आते ही जलने लगा। उसके अन्य साथी भी उसके साथ मौजूद थे। छत पर कुल 3 साथी चढ़े थे। जब वह जलने लगा तो उसके बाकी साथी कूदकर भाग निकले। लगभग 10 मिनट तक वह जलता रहा और कुछ समय बाद प्लेटफार्म नंबर तीन पर गिर पड़ा। युवक की पहचान पटोरी प्रखंड के हसनपुर सूरत स्थित बढ़ई टोला निवासी संजय शर्मा के पुत्र रितेश कुमार के रूप में की गई है। लोगों ने उसे घायलावस्था में पटोरी के अनुमंडलीय अस्पताल में लाया गया। जहां से गंभीर अवस्था में उसे समस्तीपुर भेज दिया गया। पटोरी के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमिताभ रंजन ने बताया कि युवक करंट से 90 प्रतिशत से अधिक जल चुका था। उसका कपड़ा जूता तक जला हुआ था। उसकी हालत गंभीर थी। गंभीरावस्था में चिकित्सक डॉ. कुंदन कुमार ने उनकी चिकित्सा की। चिकित्सा के पश्चात उसे समस्तीपुर सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ छात्र-छात्रा सुबह में मार्निंग वाक करने पहुंचे थे। इसी बीच रितेश कुमार अपने तीन साथियों के साथ सेल्फी लेने और शॉर्ट वीडियो शूट करने के लिए मालगाड़ी की छत पर चढ़ गया। यह मालगाड़ी तीन नंबर रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगी हुई थी। जैसे ही वह चढ़ा कि उसका संपर्क ऊपर से गुजर रहे थे 33 हजार वोल्ट के बिजली तार से हो गया। उसके शरीर में आग लग गई। लोग किसी तरह उसकी आग को बुझाकर उसे स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में ले गए। धू धू कर रितेश जलता रहा और वीडियो बनाते रहे लोग सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने के लिए आज के युवा कई जोखिम भरे कदम उठा लेते हैं। बावजूद इसके युवा सबक नहीं लेते और इसके शिकार हो रहे हैं कुछ ऐसी ही घटना पटोरी में भी रविवार की अहले सुबह घटी। फेसबुक व इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करने के चक्कर में पटोरी का एक युवक भी जोखिम भरा वीडियो बनाना चाह रहा था। नतीजा यह है कि वह आज जीवन और मौत से संघर्ष कर रहा है। हसनपुर सूरत बढ़ई टोला निवासी संजय शर्मा के पुत्र रितेश कुमार रविवार की सुबह लगभग 4.30 बजे अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पर मार्निंग वाक के क्रम में आया था। प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी मालगाड़ी देखकर उसने वीडियो बनाने की ठान ली। मालगाड़ी के छत पर अन्य दो साथियों के साथ चढ़ गया। कितु उसे यह कहां पता था कि सर के ऊपर से मौत गुजर रही है। वह मालगाड़ी की छत पर जैसे ही चढ़ा कि उसका संपर्क 33 हजार वोल्ट वाली तार से हो गया। इस घटना के बाद उसके अन्य दोनों साथी कूदकर भाग निकले कितु प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस समय उसका पूरा शरीर जल रहा था और कुछ युवक वहां वीडियो भी बना रहे थे। जब वह पूरी तरह अचेत हो गया तो वह प्लेटफार्म नंबर 3 पर जा गिरा। संजय अभी। रीतेश प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। अपने दोस्तों के साथ वह रविवार की सुबह रेलवे स्टेशन पर मॉर्निंग वाक में आया था। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार वह प्रतिदिन सुबह में मॉर्निंग वॉक के लिए निकल जाया करता था। रितेश के साथ घटी यह घटना युवाओं के लिए एक बड़ी सीख है। इस संबंध में पूछे जाने पर पटोरी केस्टेशन सुपरिटेंडेंट शैलेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें अब तक इसकी लिखित सूचना नहीं दी गई है। पटोरी आरपीएफ में तैनात पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी उसकी हालत में सुधार है। कितु इसकी सूचना आगे नहीं दी गई है। बछवाड़ा जीआरपी के भी अधिकारियों ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना है कितु अभी तक उनके पास कोई लिखित आवेदन प्राथमिकी दर्ज करने के उद्देश्य से नहीं दिया गया है।
दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या, शव को जलाकर जमीन में गाड़ा यह भी पढ़ें