शांति के साथ मनाएं त्योहार, गड़बड़ी की आशंका पर करें सूचित

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र में रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्णा संपन्न कराने के लिए गुरुवार को प्रशासन, प्रतिनिधि तथा समाजसेवियों की बैठक हुई। इस अवसर पर शांति और सछ्वाव कायम रखने में पूरी तत्परता दिखाने का संकल्प लिया। वहीं प्रशासन की ओर से थानाध्यक्ष विश्वजीत कुमार एवं सीओ अजीत कुमार झा ने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी पूरी तरह चौकसी की व्यवस्था रहने की बात कही। मौके पर जिला पार्षद अरुण कुमार, मुखिया संतोष कुमार झा, चंद्रशेखर सिंह चौरसिया, श्रवण पासवान, अनिल कुमार, उमेशचंद्र चौधरी, मो चांद, अब्दुल हदीस, दिवाकर झा, सरपंच योगेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, जगदीश चौधरी, सुनिल कुमार, नंदकिशोर पासवान, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।


कल्याणपुर,संस : चकमेहसी थाना परिसर में थानाध्यक्ष चंद किशोर टूडू की अध्यक्षता में रामनवमी,चैती दुर्गा पूजा एवं रमजान को लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करने की अपील लोगों से की गई। बैठक में थाने के एसआई शाहनवाज, मनीषा कुमारी, अखिलेश कुमार के साथ ही कृष्णा कुमारी, शंभू सिंह, राकेश कुमार पांडे, देव नारायण नायक, अरुण प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।
सरायरंजन, संस : सरायरंजन थाना परिसर में राम नवमी, चैती दुर्गा पूजा एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए बीडीओ नीतू प्रियदर्शिनी गुप्ता ने कहा कि इन सभी पर्वों को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाएं। खासकर रायपुर पंचायत स्थित गांगमोहन , नून नदी अखाड़ा घाट में लगने वाले राम नवमी मेला में उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखने, मुसरीघरारी से बरूणा पुल चौक तक दूर- दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था रखने, अखाड़ा घाट नून नदी में पानी अधिक रहने से पानी में बैरिकेडिग लगाने, पूजा की जगह पंडाल लगाने आदि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख वीणा कुमारी, उपप्रमुख संजीव कुमार ठाकुर , थानाध्यक्ष रामचंद्र चौपाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, जिप सदस्य अरूण गुप्ता,पैक्स अध्यक्ष रामकुमार झा, रामानंद झा, मुखिया नवीन कुमार सिंह, महेंद्र राय, मो. अलाउद्दीन, बिरजु राय, बैधनाथ ठाकुर, अजीत कुमार झा, रामप्रवेश राय, कुमार विश्वनाथ , हरिश्चंद्र राय , संजय कुमार, भीभ सिंह, यशवंत सिंह, संजीव कुमार इनकलाबी आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार