कुलपति की नियुक्ति में अनियमितता के खिलाफ आइसा ने किया विरोध प्रदर्शन

समस्तीपुर। ललित नारायण मिथिला विवि समेत अन्य विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति में धांधली के खिलाफ राज्य व्यापी आंदोलन के समर्थन में आइसा कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर महाविद्यालय समस्तीपुर परिसर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए। वे सभी राज्य सरकार से विश्वविद्यालय में कुलपति और प्रतिकुलपति की नियुक्ति व कार्यकाल की निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने बताया कि राज भवन के संरक्षण से कुलपति के नियुक्ति में लंबे समय से अनियमितता की जा रही है। बिहार में यूपी के भ्रष्टाचार मॉडल को थोपा जा रहा है। इससे राज्य में उच्च शिक्षा की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसको लेकर कई बार मामले की निष्पक्ष जांच कराने मांग की गई है। लेकिन, सरकार ने एक कुलपति के खिलाफ जांच में दूसरे विवि के कुलपति को सदस्य व जांच टीम का अध्यक्ष बना दिया जाता है। इससे जांच रिपोर्ट पर सवालिया निशान लगा रहता है। राज्य सरकार से सभी विश्वविद्यालय में नियुक्ति व कुलपति व प्रतिकुलपति के कार्यकाल की उच्चस्तरीय जांच कराने, कुलपति व प्रतिकुलपति के इस्तीफा और पुस्तक खरीद बिक्री, कुलपति की संपत्ति की जांच, आर बी ़फारसी विवि में हुए कॉपी खरीद बिक्री की जांच कराने और मिथिला विवि के कुलपति को बर्खास्त करने की मांग की। मौके पर आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, मनीष राय, राजू झा, दीपक यदुवंशी, सोनू कुशवंशी, अभिषेक चौधरी, अनिल कुमार, गंगाप्रसाद पासवान, अरविद कुमार, मनीष कुमार, विकास कुमार, रजनीश कुमार, रोशन कुमार, प्रिस कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


अन्य समाचार