समस्तीपुर। कमराव गांव में एक जीविका दीदी से 25 हजार झपटा मार कर भाग रहे कोढ़ा गिरोह के एक बदमाश को ग्रामीणों ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान गेराबाड़ी, जुरबगंज नया टोला (कोढ़ा) निवासी स्व. महेश यादव के पुत्र दीपक यादव के रूप में हुई है। उसके पास से बाइक की डिक्की खोलनेवाला टी आकार के लोहे का औजार, एक कांटी जैसा औजार, दो पासबुक, एक-एक पायल व घड़ी के अलावे एक बाइक एवं 7000 रुपये नकद बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में उसने भागने वाले अपने साथी का नाम राजन यादव बताया है। राजन भी कोढ़ा क्षेत्र का ही रहनेवाला है। मामले को लेकर तकिया टोला के मो.मोबिन की पत्नी संजरी खातुन ने धराए बदमाश व उसके साथी के ऊपर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि संजरी खातुन जीविका समूह से 25 हजार की निकासी कर ई रिक्शा से अपने घर जा रही थी। इसी दौरान कमराव-महनैया गांव के पास एक बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक ने झोला छीना। भागने के क्रम में बाइक से गिर गया। हल्ला होने पर ग्रामीण में खदेड़ कर पकड़ लिया जबकि दूसरा बदमाश भगाने में सफल रहा। लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
दलसिंहसराय, संस : शहर के सरदारगंज स्थित एनएच चौराहा पर लोडेड पिस्टल के साथ दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों में बेगुसराय जिले के बरौनी थाने के शोकहरा-2 निवासी मो. अख्तर का पुत्र मो.अखलाक एवं बेगूसराय शहर स्थित हेमरा के वासुदेव दास का पुत्र संजय कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि पुलिस को देख भागने की फिराक में लगे बाइक सवार दोनों बदमाशों को चेक किया गया तो उनके पास से हथियार बरामद हुआ। बताया कि अखलाक के पास से दो गोली लोड पिस्टल व जेब से दो जिदा गोली मिली। वहीं संजय के पास से तीन जिदा गोली व एक बाइक बरामद की गई। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज की है। कांड अनुसंधानक विनय कुमार मामले की छानबीन कर रहे हैं।