- ट्विटर ने सभी आईओएएस और एंड्रायड उपयोगकर्ताओं को स्पेस उपलब्ध कराने की घोषणा
- ट्विटर पहले चुनिंदा उपयोगकर्ताओं को उपलब्ध कराता था स्पेस
वाशिंगटन। एजेंसी
ट्विटर पर अब सभी उपयोगकर्ता चर्चा की मेजबानी कर सकेंगे। लगभग एक साल बाद ट्विटर ने सभी आईओएएस और एंड्रायड उपयोगकर्ताओं को चैट रूम की मेजबानी के लिए प्लेटफार्म में स्पेस उपलब्ध कराने की घोषणा की है। पहले ट्विटर ने चुनिंदा उपयोगकर्ताओं की ही यह सुविधा दी थी।
ट्विटर ने नवंबर 2020 में प्लेटफार्म में स्पेस उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की थी, लेकिन शुरुआत में ट्विटर ने आईओएस के सिर्फ उन उपयोगकर्ताओं को सार्वजनिक और निजी चैट रूम बनाने की सुविधा दी थी, जिनके 600 से अधिक फॉलोवर्स हैं, लेकिन लगभग एक साल के बाद टेक-दिग्गज ट्विटर ने आखिरकार आईओएस और एंड्रॉइड दोनों के अपने उपयोगकर्ताओं को प्लेटफार्म पर चर्चा की मेजबानी के लिए स्पेस देने की घोषणा की है। वहीं ट्विटर ने स्पेस के लिए कई नई सुविधाएं भी जारी की हैं। जिसके तहत अब चर्चा में सह-मेजबान और अधिकतम 10 वक्ता जोड़े जा सकेंगे।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com