समस्तीपुर । पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर एसडीओ ब्रजेश कुमार ने क्षेत्र के प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की बैठक कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की। शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निरोधात्मक कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया। एक से अधिक मामले में नामजद अवांछित तत्वों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव देने को कहा। उन्होंने शराब माफिया व कारोबारियों पर विशेष नजर रखने तथा ऐसे को चिन्हित कर बांड डाउन करने का निर्देश दिया। अनुमंडल दंडाधिकारी ने धारा 107 की कार्रवाई हेतु प्रस्ताव में तेजी लाने का निर्देश देते हुए हसनपुर, बिथान एवं सिघिया थाना क्षेत्र में अब तक की गई कार्रवाई पर असंतोष जताया। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अपने अपने क्षेत्र में कम से कम एक एक हजार लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करने को कहा। एसडीओ ने वरीय पदाधिकारी एवं आयोग से प्राप्त निर्देशों की जानकारी देते हुए सभी पदाधिकारियों से शत प्रतिशत अनुपालन को कहा। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शहरियार अख्तर, रोसड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी अनुराधा सिंह, इंस्पेक्टर सीताराम प्रसाद तथा थानाध्यक्ष पंकज कुमार, चंद्रकांत गौरी, कृष्णकांत मंडल, कोमल राम तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार, जय किशन, प्रेम कुमार यादव, धीरज कुमार, हरिओम शरण, पंकज कुमार शक्तिधर, एवं अंचलाधिकारी अम्बपाली यादव,रामदत्त पासवान समेत सभी सीओ भी मौजूद थे।1551 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत नोटिस जारी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल क्षेत्र में अब तक 1551 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत नोटिस निर्गत किया जा चुका है । वही 457 लोगों से बंध - पत्र भी भराया गया है। एसडीएम ब्रजेश कुमार ने बताया कि हथौड़ी थाना के 40, बिथान के 170, शिवाजीनगर के 107, हसनपुर के 399, रोसड़ा के 206, विभूतिपुर के 540, सिधिया के 111 लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी किया गया है। वही हथौड़ी थाना क्षेत्र के 10, बिथान के 15, शिवाजीनगर के 83, हसनपुर के 6, रोसड़ा के 92, विभूतिपुर के 231 तथा सिधिया थाना क्षेत्र के 20 लोगों से अब तक बंध-पत्र भरवाया जा चुका है।
यात्री सुविधा के लिए पांच जोड़ी मेमू सवारी स्पेशल का परिचालन फिर से शुरू यह भी पढ़ें