कोविड पोर्टल पर पंजीकरण में लापरवाही, उपाधीक्षक और सात प्रभारी को फटकार

समस्तीपुर। कोविड-19 अंतर्गत रैपिड एंटीजन टेस्ट से संबंधित आंकड़ों को कोविड पोर्टल पर पंजीकरण में लापरवाही बरतने पर सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक व सात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई है। सीएस डॉ. सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने स्पष्ट किया कि कोविड जांच के आंकड़ों को अगले दिन 12 बजे तक अचूक रूप से पोर्टल पर रिपोर्ट करने का निर्देश पूर्व में दिया गया था। विगत तीन दिनों के रैपिड एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर कोविड पोर्टल में अपलोड रिपोर्ट का मिलान किए जाने पर स्पष्ट हुआ कि शत प्रतिशत रिपोर्ट पोर्टल पर ससमय अपलोड नहीं की जा रही है। इसमें सदर अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रोसड़ा, शिवाजीनगर, ताजपुर, वारिसनगर, हसनपुर, मोहनपुर और पटोरी में शामिल है। इसके कारण एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट की वास्तविक जांच की संख्या अपेक्षित रहने के बावजूद भी राज्य स्तर पर पोर्टल में की गई इंट्री को सही मानते हुए वीडियो कांफ्रेंसिग में जिला से कोविड जांच कम होने के संबंध में अवगत करवाया जाता है। लापरवाही बरतने वाले कर्मी की रिपोर्ट देने का निर्देश : सीएस ने स्पष्ट किया कि इस संदर्भ में व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा वास्तविक जांच के विरुद्ध पोर्टल पर किए गए रिपोर्ट से प्रतिदिन अवगत भी करवाया जाता है। प्रत्येक दिन इसको लेकर निर्देश दिए जाने के बाद भी इसमें सुधार नहीं किया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि उपाधीक्षक व प्रभारी के स्तर से इसका अनुश्रवण नहीं किया जा रहा है। साथ ही इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है, जो कि उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं स्वच्छेचारिता को दर्शाता है। सीएस ने निर्देश दिया कि अपने स्तर से कोविड जांच के आंकड़ों की पोर्टल पर रिपोर्ट प्रत्येक दिन अवलोकन करते हुए इसकी रिपोर्ट समय-सीमा के अंदर पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए।


अन्य समाचार