बूढी गंडक में डूबने से युवक की मौत, मचा कोहराम

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक पतैलिया घाट के समीप नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत्क गांव के हीं शिवनंदन चौरसिया का पुत्र मनोज कुमार (25) बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपना खेत देखने गया था। जहां से वापस लौटने के क्रम में नाव सवार होकर आ रहा था। जब नाव नदी किनारे जमीन से टकराया तो इस क्रम में संतुलन बिगड़ने के कारण वह नदी के गहरे पानी में गिर गया। काफी खोजबीन के बाद थोड़ी दूर पर उसका शव मिला। घटना केा लेकर मृत्क के पिता ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देते हुए अपने पुत्र की मृत्यू नदी में डूबने से होना बताया है। कहा है कि इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष चन्द्र कांत गौरी ने बताया कि शव के अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक मनोज कुमार के पिता द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में स्थानीय थाने में एक यूडी केस दर्ज की गई है। गंगा नहाने के दौरान लरुआ पंचायत के पूर्व मुखिया का पुत्र लापता मोरवा, संस : प्रखंड के लरुआ पंचायत के पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह के पंद्रह वर्षीय पुत्र आदित्य नारायण सिंह शुक्रवार को सारण जिले के दिघवारा गंगा घाट पर स्नान के दौरान तेज धारा में बह गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की पहल पर सारण जिले के डीएम एवं एसपी ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर मुखिया पुत्र को गंगा की तेज धारा में खोजने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। गंगा की तेज धारा में मुखिया पुत्र का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। अपने पुत्र के स्कूल की फीस जमा करने के लिए पूर्व मुखिया वरुण कुमार सिंह सपरिवार पटना गए हुए थे। लौटने के क्रम में अपने किसी रिश्तेदार के द्वारा अंबिका भवानी के दर्शन करने की सलाह दिए जाने पर पूर्व मुखिया सपरिवार दिघवारा गंगा तट अंबिका भवानी आमी माता रानी का दर्शन करने पहुंचे। वहीं, गंगा स्नान के दौरान बड़ा पुत्र आदित्य नारायण सिंह गंगा की तेज धार में बह गया। अभी भी जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तत्परता से एनडीआरएफ की टीम के साथ खोज की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार सिंह, गणेश कुमार सिंह सहित अन्य परिजन एवं गांव के दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।


अन्य समाचार