नदी में डूबने से बालक की मौत

समस्तीपुर। थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। मृतक बेलसंडीतारा निवासी वैद्यनाथ साह का करीब 11 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया गया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह नदी में स्नान करने गया था। इस क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया। घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी खोजबीन की। जब कुछ पता नहीं चला तो मछुआरों के सहयोग से उसके शव को नदी से बाहर निकाला गया। प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव लाल पंडित ने बताया कि शव को पुलिस कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। करंट लगने से युवक की मौत


मोरवा,संस : प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुनाई बसही पंचायत में रविवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान स्थानीय विजय सहनी के बाईस वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार सहनी के रूप में की गई है। उक्त युवक अपने घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली आ जाने से युवक को करंट लग गया। बिजली के नंगे तार में बिजली प्रवाहित होने एवं हाथ से पकड़े हुए होने के कारण घटनास्थल पर वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों द्वारा इलाज के लिए ले जाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से शोकाकुल परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मोरवा विधायक रणविजय साहू ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की है। पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, रामचंद्र सिंह निषाद, पूर्व मुखिया चौधरी सहनी, समाजसेवी राजीव रंजन, पूर्व मंत्री वैद्यनाथ सहनी ने शोक संवेदना प्रकट की है।

अन्य समाचार