ग्रामीण बैंक के 46 डिफाल्टर ऋणधारकों पर सर्टिफिकेट केस की तैयारी

बगहा। उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की मलकौली पठखौली शाखा से जुड़े 29 ऋणधारकों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इन सभी के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जाएगा। मामला लंबे समय से ऋण नहीं चुकाने का है। शाखा प्रबंधक ने सभी को नोटिस भेजते हुए 48 घंटे के भीतर समझौता करने या फिर रुपये जमा करने की बात कही। लेकिन, अधिकांश ने बैंक की नोटिस का जवाब देना भी उचित नहीं समझा। अब, प्रबंधन इन सभी पर सर्टिफिकेट केस दर्ज करते हुए राशि वसूली की प्रक्रिया शुरू करेगा। शाखा प्रबंधक जावेद अंसारी ने बताया कि गांधीनगर के उमेश चौधरी, पठखौली के पंकज पांडेय, सतीश पाठक, एस पांडेय, नरैनापुर के मुन्ना गोंड, टड़विलया के रामेश्वर यादव, भूषण यादव समेत अन्य ने बैंक से वर्षों पूर्व ऋण लिया था। अब इन सभी का खाता एनपीए हो चुका है। बैंक प्रबंधन ने 48 घंटे की मोहलत दी है। यदि ऋणधारकों ने संपर्क नहीं किया तो अग्रेतर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।


दूसरी ओर उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की भैरोगंज शाखा ने भी ऋणधारकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक ने ऋणियों पर नीलाम पत्र दायर किया है। शाखा प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि कपरधिक्का निवासी शत्रुध्न सिंह, भैरोगंज बाजार निवासी रविद्र प्रसाद, गोरख प्रसाद, निक्की देवी, प्रकाश प्रसाद गुप्ता, संजय प्रसाद, सुमित प्रसाद, नोनियापट्टी निवासी मानसिंह, रूपेश सिंह, त्रिभौनी निवासी वशिष्ठ पांडेय, ब्रजेश पांडेय, मिथिलेश चौबे, बरवा निवासी तेज प्रताप सिंह, सुमन देवी और नड्डा निवासी ज्ञान प्रकाश सिंह के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया पूरी की जा रही। इनमें कोर्ट के द्वारा कपरधिक्का निवासी बच्चा राम, विश्वंभरापुर निवासी विनोद यादव, रमेश यादव तथा शत्रुघ्न यादव पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया जा चुका है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार