समस्तीपुर। राज्य सरकार द्वारा पंचायत चुनाव की तैयारी की चर्चा सुनते ही पंचायतों में प्रत्याशी बनने वाले लोगों का जनसंपर्क शुरू हो गया है। जिला परिषद सदस्य से लेकर वार्ड व पंच सदस्य में भाग्य आजमाने की ख्वाहिश रखने वाले लोग अपने-अपने क्षेत्र के लोगों से अपनी उम्मीदवारी का दावा पेश करने की जानकारी दे रहे हैं तथा लोगों से वोट में सहयोग करने की अपील भी करने लगे है। इसमें वर्तमान मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य से लेकर वार्ड पंच व वार्ड सदस्य के अलावा पूर्व के चुनावों में पराजित हुए प्रत्याशी की संख्या अधिक है। जबकि कतिपय नए चेहरे भी उभरने लगे हैं। वर्तमान प्रतिनिधि अपने कुछ विकास की बात की चर्चा को अहमियत देकर पंचायत वासियों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि अन्य समाजसेवा और विकास करने में तत्पर रहने की बातें बताते है। चुनाव में खड़ा होनेवाले अपने-अपने आवश्यक कागजात भी जुटा रहे हैं। ताकि नामांकन की तिथि घोषित होते ही समय से नामांकन पत्र दाखिल कर सके। प्रखंड में 28 ग्राम पंचायत तथा 384 वार्ड हैं। जिसमें जिला परिषद की चार सीट व पंचायत समिति 38 सीट हैं। त्रिस्तरीय में गत चुनाव में जीतकर आए प्रतिनिधियों का कार्यकाल जून में ही समाप्त हो चुका है। अब अगस्त में चुनाव होने की संभावना को देख कर चुनाव लड़ने वाले लोगों ने जनता को अपने बारे में बताना शुरू कर दिया है। जिला परिषद सीट से क्षेत्र संख्या 28 से माले नेता फूलबाबू सिंह की पत्नी रिकी कुमारी जिला पार्षद हैं। यह सीट सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। इस क्षेत्र से पुन: पूर्व मुखिया राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधु, शिवशंकर अग्रवाल की पत्नी चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। वहीं, क्षेत्र संख्या 29 भी महिला के लिए सुरक्षित है। यहां पिछले चुनाव में भाजपा नेता सुनील चौधरी की पत्नी सविता देवी जीतकर पार्षद बनी। इस क्षेत्र में इनके अलावा कई राजनीतिक दलों से जुड़े लोग प्रत्याशी बनने की जानकारी लोगों को दे रहे हैं। क्षेत्र संख्या 30 का सीट अनारक्षित है। यहां दिलीप कुमार सहनी पिछले चुनाव में जीतकर आए। पुन: वे चुनाव मैदान में आने की तैयारी में है। यहां इनके अलावा अरुण कुमार सिंह, राजद नेता राजेश्वर महतो, सतीश कुमार राय आदि कई लोग चुनाव लड़ने के लिए तैयारी में जुटे हैं। जबकि क्षेत्र संख्या 31भी अनारक्षित है। यहां से माले नेता महावीर पोद्दार की पत्नी बुच्ची देवी पिछले चुनाव में जीतकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। इस बार यहां राकेश कुमार उर्फ पप्पू, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमृत कुमार चौधरी, संजीत पांडेय भी अपनी दावेदारी पेश करने के बारे में बताकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश में लगे हैं। इसी तरह मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य व पंच के लिए भी पिछले चुनाव में जीतकर आए प्रतिनिधि के अलावा नए-नए चेहरे उभर कर सामने आने लगे हैं।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप