समस्तीपुर। थाना क्षेत्र के नत्थूद्वार चौर के निकट पानी से सोमवार की सुबह दो युवकों का शव एक साथ मिला। शव मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास से प्लास्टिक के 5 ग्लास भी मिले है। वहीं, पुलिया के निकट पानी से बाइक भी बरामद किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव की पहचान नत्थूद्वार गांव निवासी सूरज पासवान के पुत्र टिकू पासवान उर्फ पल्ली (24) एवं चंद्रभूषण पासवान के पुत्र चंदन पासवान (26) वर्ष के रूप में हुई है। स्वजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। अभी तक मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। मृतक पल्ली पासवान के भाई बल्ली पासवान ने बताया कि रविवार की रात करीब 8 बजे मरे भाई को गांव का ही पंकज पासवान, लाली पासवान, कृष्णा पासवान, घोलु पासवान एवं सुशील पासवान के बुलावे पर मेरा भाई और उसका दोस्त बाइक से घर से निकला था। उसने इन्हीं लोगों पर हत्या की आशंका जतायी है। कहा है कि उसी लोगों ने मेरे भाई की हत्या कर दी और पानी में फेंक दिया। जब वह देर रात तक नहीं आया तो हमलोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। उसी रात काफी देर से सूचना मिली कि चौर में दो शव मिला है। सूचना पर जब हम सभी वहां गए तो अपने भाई व एक अन्य को मृत पाया।
लड़की के अपहरण मामले की दर्ज हुई प्राथमिकी, एक दर्जन नामजद यह भी पढ़ें
इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दिल कुमार भारती, अंचलाधिकारी राजन कुमार दिवाकर, सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। वहीं, पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है। वैसे थानाध्यक्ष बताते हैं कि खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। अभी स्वजनों के आवेदन का इंतजार है।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप