राजद कार्यकर्ताओं ने सत्ता परिवर्तन का लिया संकल्प

समस्तीपुर। रोसड़ा राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस रोसड़ा में भी समारोह पूर्वक मनाया गया । कार्यकर्ताओं ने देश में सत्ता परिवर्तन का संकल्प भी दोहराया। सोमवार को दोपहर बाद आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राम स्वार्थ यादव तथा संचालन नगर अध्यक्ष सौरभ सुमन ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविद पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल को प्रदेश का नंबर वन पार्टी होने का दावा करते हुए कहा कि नितिश सरकार की जल्द ही विदाई निश्चित है। वहीं, नगर अध्यक्ष ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को दलित, शोषित, गरीबों का मसीहा बताते हुए उनके स्वस्थ और लंबे जीवन की कामना की। इसके अलावा युवा राजद के नगर अध्यक्ष एसके धन्नू, पवन कुमार यादव, मोहम्मद कासिम, अशदक जमाल , लालटून पासवान,राजेश कुमार यादव, प्रोफेसर रामाश्रय यादव बैजनाथ महतो मोहम्मद अनवारूल ,सकलदेव पासवान एवं धर्मेंद्र यादव आदि ने भी अपना अपना विचार रखा। पटोरी में भी काटा गया केक


शाहपुर पटोरी, संस: पटोरी के राजद कार्यालय में राजद का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रखंड अध्यक्ष सुरेश राय की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मोरवा के विधायक रणविजय साहू ने केक काटकर राजद का 25 वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर नेताओं ने संकल्प लिया कि आम लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार जन संघर्ष करेंगे और क्षेत्र की समस्याओं को राज्य सरकार तक पहुंचाएंगे। इस अवसर पर नेताओं ने कहा कि राज्य सरकार जन सरोकार से जुड़ी हुई समस्याओं के निर्वहन में पूरी तरह विफल है। कितु राजद इसके लिए लगातार संघर्ष करने के लिए समर्पित है। मौके पर श्रवण कुमार, उमाशंकर राय, प्रणिता राय, देवानंद कुमार, सरोज राय, अजय चौधरी, प्रोफेसर हलधर राय, सदानंद राय, जितेंद्र राय, हरिहर राम, आदित्य रंजन, प्रेमलाल आजाद सहित काफी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। नेताओं ने कहा कि दल दलित, शोषित और पिछड़े लोगों की आवाज हमेशा उठाता रहेगा। हसनुपर,संस : राजद व्यवसायी प्रकोष्ट के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में राजद का 25वां स्थापना दिवस सोमवार को केक काटकर मनाया गया।इस अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत स्तर से लेकर हर बूथ तक राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के संदेशों को पहुंचाने का संकल्प लिया।कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ जनता की ताकत है।पार्टी के साथ अल्पसंख्यक, दलित, पिछड़े, अति पिछड़े गरीब लोग शामिल हैं। मौके पर डॉ सोनू कुमार, डॉ पवन साह, डॉ सोनू मुखिया, अरविद चौधरी, विकास जायसवाल, साधु शर्मा, बिट्टू गोयल, प्रिस यादव, विजय चौधरी, अशोक यादव, प्रिस गुप्ता, आदित्य राज आदि मौजूद थे।
शिवाजीनगर,संस: प्रखंड के देवनपुर चौक स्थित पार्टी कार्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया।इस अवसर पर 25 मोमबत्ती एवं केक के साथ प्रखंड अध्यक्ष घुरण यादव ने केक काटा। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्व.राम विलास पासवान के जन्मदिन पर माल्यार्पण भी किया।मौके पर महेश ठाकुर युवा अध्यक्ष,राजद जिला महासचिव अखिलेश कुमार सिंह, राजद प्रखंड सचिव सुशील कुमार सिंह, एस सी प्रकोष्ठ सेल के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र पासवान सभी पंचायत अध्यक्ष मौजूद थे। मौके पर पवन यादव, शंभू यादव, राम सेवक मंडल, तुला यादव, भगवान लाल मंडल, राजाराम मंडल एवं मीडिया प्रभारी राजीव कुमार अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। सरायरंजन, संस: स्थानीय केदार संत रामाश्रय कालेज के सभाकक्ष में सोमवार को राजद कार्यकर्ताओ ने राजद का 25वां स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा किए गए वर्चुअल कार्यक्रम को कार्यकर्ताओं ने सुना । स्थापना दिवस समारोह में कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान, प्रो. सत्यनारायण राय, राम प्रसाद राय, मो. अरशद अली, मो. फैयाज, केपी यादव, रामश्रेष्ठ राय समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप

अन्य समाचार