समस्तीपुर। स्मार्ट मीटर के माध्यम से शोषण एवं अभियंता द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए रोसड़ा के व्यवसायी रविवार को सड़क पर उतर आए। कहा कि मेन स्विच बंद रहने के बाद भी मीटर बढ़ता रहता है। पूर्व घोषित आंदोलन के अनुसार सुबह 10 बजे ही शहर के महावीर चौक पर पहुंच सैकड़ों व्यवसायियों व स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। व्यवसायियों के इस आंदोलन के कारण रोसड़ा- बेगूसराय पथ एसएच-55 के साथ-साथ ब्लॉक रोड एवं गुदरी रोड में भी घंटों यातायात बाधित रहा।
आंदोलनरत व्यवसायी विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होने का आरोप लगा रहे थे। बिजली के सुविधा एप और बिहार स्मार्ट मीटर एप में विद्युत विपत्र की अलग-अलग जानकारी देने तथा घर व बिजली का मेन स्विच बंद रहने के बावजूद मीटर बढ़ने का आरोप लगा रहे थे। वही पुराने मीटर वाले उपभोक्ताओं को विपत्र नहीं भेजने को विभागीय मनमानी करार देते हुए शिकायत दर्ज कराने पर राजस्व अभियंता द्वारा अमर्यादित व्यवहार करने का भी आरोप लगाया। गुदरी बाजार व्यवसायी संघ की अगुवाई में आंदोलन में विभिन्न संगठनों के पदधारक तथा सैकडों उपभोक्तागण शामिल थे। मौके पर प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष विनोद देव, सचिव अजय महतो तथा रोसड़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार लखोटिया ने अविलंब इस ओर सकारात्मक कदम उठाने अन्यथा आंदोलन तेज करने के साथ-साथ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी चेतावनी दी। सभा को रमेश गामी, मनोज ठाकुर, इरशाद अंसारी, निहाल अंसारी, जुगल शाह एवं प्रवीण ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया। इस बीच विद्युत विभाग के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे कनीय अभियंता राजीव कुमार द्वारा दिए गए आश्वासन के पश्चात व्यवसायियों का आंदोलन समाप्त हुआ। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक सड़कों पर यातायात बाधित रहा।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप