समस्तीपुर । जिले के सभी डिग्री कॉलेजों में पढ़ रहे 2018-21 सत्र के स्नातक छात्र-छात्राओं के द्वितीय वर्ष की परीक्षा आगामी 25 नवंबर से आयोजित की जाएगी। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के परीक्षा विभाग द्वारा सत्र 2018-21 के छात्रों के लिए खंड दो की परीक्षा की तिथि घोषित की गई। 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनर्स विषय की परीक्षा दोनों पॉलियों में आयोजित होगी। इसके बाद सात से 18 दिसंबर तक दोनों पॉलियों में सब्सिडियरी और सामान्य विषयों की परीक्षा आयोजित होगी।
बताते चलें कि बीते दिनों कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन लगाए जाने से शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई थी। यूजीसी गाइडलाइन के तहत मिथिला विश्वविद्यालय में हुए प्रशासनिक बैठकों में पार्ट वन एवं पार्ट टू के छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन परीक्षा लेने से संबंधित या प्रमोट करने के फैसले पर भी विचार विमर्श किया गया। इसमें कुछ समय बीत जाने से छात्रों को ऊहापोह की स्थिति से गुजरना पड़ा। परंतु, आखिरकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा लेने का फैसला किया। कॉलेज परिसरों में नामांकन परीक्षा और शैक्षणिक गतिविधियां धीरे-धीरे शुरू होने लगी है। इससे शिक्षा व्यवस्था पटरी पर लौटने लगी है। कैंपस में छात्रों की गतिविधियां भी दिख रही है। छात्र-छात्राओं के लेट हो चुके सत्र को नियमित करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा जद्दोजहद जारी है। जिले में बनाए गए है 12 परीक्षा केंद्र
जिले में 12 विभिन्न महाविद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इसमें समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर, आरएनएआर कॉलेज, वीमेंस कॉलेज,
संत कबीर कॉलेज, एमएम हक बीएड कॉलेज, कर्पूरीग्राम स्थित जीकेपीडी कॉलेज, रोसड़ा स्थित यूआर कॉलेज, नरहन स्थित डीबीकेएन कॉलेज, सरायरंजन स्थित केएसआर कॉलेज, शाहपुर पटोरी स्थित एएनडी कॉलेज,ताजपुर स्थित एलकेवीडी कॉलेज और दलसिंहसराय स्थित आरबी कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दो पॉलियों में संचालित होगी परीक्षा
स्नातक ऑनर्स की परीक्षा का प्रश्न पत्र पिछले वर्षों के प्रारूप के अनुसार ही आयोजन होगा। सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा मल्टीपल च्वाइस प्रश्न के आधार पर होगी। सब्सिडियरी के सैद्धांतिक पत्रों की परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या 100 होगी। इसमें परीक्षार्थियों को केवल 80 प्रश्नों का ही उत्तर देना होगा। इसकी समय अवधि 90 मिनट की होगी। ऑनर्स विषयों की परीक्षा 25 नवंबर से पांच दिसंबर तक होगी। सब्सिडियरी व सामान्य विषयों की परीक्षा सात से 18 दिसंबर तक दो पॉलियों में होगी। ऑनर्स प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 से संध्या 4.30 बजे तक होगी। वहीं सब्सिडियरी व सामान्य विषयों की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 से 11 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 1.30 से तीन बजे तक होगी।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस