हित नारायण क्षत्रिय स्कूल का पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आज

भोजपुर । हित नारायण क्षत्रिय विद्यालय का तृतीय पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन रविवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित होगा। पूर्ववर्ती छात्र संघ के संयोजक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के अलग-अलग कोनों में अपनी सेवा दे रहे विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र भी शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां विद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र प्रसाद सिंह करेंगे, वहीं मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक सीताराम सिंह भी मौजूद होंगे। कार्यक्रम में 2020 की परीक्षा में इंटर और मैट्रिक से टॉप करने वाले विद्यार्थियों को भी ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। सम्मेलन की पूर्व संध्या पर छात्रों ने किया रक्तदान


जासं, आरा : पूर्ववर्ती छात्र संघ के वार्षिक सम्मेलन की पूर्व संध्या पर हितनारायण क्षत्रिया विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूर्ववर्ती छात्रों के साथ अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया, जिसमें कुल 22 यूनिट रक्तदान हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेंद्र प्रसाद सिंह ने की। मौके पर डॉ. विजय गुप्ता ने बताया कि रक्तदान सिर्फ समाज और मानवता की सेवा के लिए ही नही किया जाता है, बल्कि वह व्यक्ति सबसे पहले स्वयं अपने को स्वस्थ रखने के लिए करता है, जो सबसे जरूरी है। यदि एक स्वस्थ व्यक्ति लगातार रक्तदान करता है तो वह कई प्रकार की बीमारियों से सुरक्षित रह सकता है। डॉ. योगेंद्र प्रसाद ने पूर्ववर्ती छात्रों के कार्यों की सराहना की। उत्पल दास, निलेश कुमार गुल्लू, ज्ञानेश रंजन, पवन कुमार पांडेय, अभय चंदन पांडेय, प्रकाश कुमार, राजेश कुमार, अमरेंद्र कुमार सिंह, सुधीर शुक्ला, रंजीत कुमार, विमलेंद्र वैभव, अभय विश्वास भट्ट ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस की सचिव डॉ. विभा कुमारी, उपाध्यक्ष मोहम्मद सरफराज अहमद, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. निर्मल सिंह, तारकेश्वर ठाकुर मौजूद थे।
---------

डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार