भोजपुर में मिले चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

भोजपुर । जिले में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या अक्टूबर से जारी उतार चढ़ाव के बीच शनिवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा चार बताई गई है। अब नए संक्रमितों की संख्या पहले से काफी कम होती दिख रही है। नए संक्रमितों की संख्या कम होते होते बीते रविवार को तो शून्य तक पहुंच गई थी। शुक्रवार को यह संख्या 08, गुरुवार को 02, बुधवार को 06, मंगलवार को 05 तथा बीते सोमवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 01 बताई गई थी। वहीं बीच-बीच में बेतहाशा बढ़ रही नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 अक्टूबर को 53 तथा 21 अक्टूबर को 34 तक पहुंच गई थी। 17 अक्टूबर को भी यह संख्या अचानक एक दिन में दोगुनी से भी अधिक बढ़कर 27 हो गई थी।


इधर भोजपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में अक्टूबर की शुरुआत से ही लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। पर 14 नवंबर को कोरोना संक्रमण की रफ्तार में आई कमी तथा प्रतिदिन पाए जाने वाले मरीजों की संख्या के न्यूनतम स्तर शून्य तक पहुंचने से इस काम में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों समेत तमाम भोजपुरवासी बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। बहरहाल जिले में 80 एक्टिव संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में हैं। शेष का इलाज जिले के पांच आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटरों में तथा कुछ गंभीर मरीजों का इलाज पटना स्थित एनएमसीएच तथा एम्स जैसे बड़े अस्पतालों में चल रहा है।
बताते चलें कि जिले में संक्रमितों की कुल संख्या अब 4736 हो गई है, जिसमें से 4616 (97 प्रतिशत) लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस बीच 40 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है, जो कुल संक्रमितों की संख्या के 01 प्रतिशत के करीब है।
---------------
कोरोना मीटर : - ताजा मामले (शनिवार)- 04
- एक दिन के पहले के नए मामले- 08
- वर्तमान में संक्रमित- 80
- बचाए गए संक्रमित- 4616
- कुल संक्रमित - 4736
- मृत संक्रमित- 40
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार