दीपावली को लेकर बाजारों में रही रौनक

आरा। दीप पर्व दीपावली को लेकर शुक्रवार को चारों ओर चहल-पहल रही। जहां घरों व दुकानों में सफाई से लेकर रंग-रोगन हो रहा है, वहीं शीश महल चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, पकड़ी चौक समेत शहर के अन्य मोहल्लों में दीपावली से संबंधित सामान की अस्थायी दुकानों पर लोगों की भीड़ रही। इनमें परंपरागत सामानों के साथ आधुनिक सामानों की क्रय-विक्रय हो रहा है। इन दुकानों पर काफी भीड़ देखी जा रही है।

-----
बाजार में बिक रहे पटाखें: दीपावली को लेकर बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए पटाखें मौजूद है। इनमें 5 रुपये की चरखी से लेकर अधिक मूल्य के पटाखे मौजूद है। इसके अलावा बाजार में अनार, टापटेन, फुलझड़ी, आसमानतारा, सांप, लाइटर, अनार, बीड़िया बम, महुआ, मीनी बुलेट आदि की बिक्री हो रही है। पटाखा विक्रेता सुनील के अनुसार ये पटाखे आरा, पटना व सासाराम से खरीद कर बिक्री की जा रही है। सर्वाधिक मांग फुलझड़ी, हाइड्रो और मीनी बम की है।
खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी यह भी पढ़ें
----------
मिट्टी के सामान की घटी मांग : आधुनिकता की दौर में मिट्टी की बनी चीजों की दुकानें भी सजी है। वैसे इन दुकानों पर भीड़ कम देखी जा रही है। दीया 60 से 65 रुपया में 100 सैकड़ा। वहीं कुल्हिया-चुकिया 12 से 15 रुपया में 2 और चूल्हा 6 से 8 रुपया में 1 पीस मिल रहा है। गगरा 6 रुपया, लोढ़ा सिल्वट 5 रुपया, तराजू 6 रुपया, कड़ाही 5 रुपया और डोल 4 रुपया में 1 पीस मिल रहा है। विक्रेता राजू कुमार के अनुसार मिट्टी की बनी चीजों की मांग बहुत कम है। किसी तरह हम लोग अपनी पूंजी निकाल रहे हैं।
---------
चीनी मिठाई की मांग बरकरार : विभिन्न आकर्षक व स्वादिष्ट मिठाइयों के बीच आज भी दीपावली की चीनी मिठाई की मांग बरकरार है। विभिन्न आकृति की इस मिठाई को बच्चे से लेकर बूढ़े तक पसंद करते है। साथ में लावा-मुढ़ी भी है। मुढ़ी 60- 70 रुपये, लावा 90 रुपये, बुंदिया 150 रुपये और चीनी मिठाई 80-90 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
---------
सजी हैं गणेश-लक्ष्मी की प्रतिमा की दुकानें : दीपावली पूजा को लेकर गणेश लक्ष्मी की प्रतिमा की मांग बढ़ गयी है। मूर्ति विक्रेता सत्येन्द्र सिंह के अनुसार 40 रुपये से लेकर 250 रुपये तक की मूर्ति उपलब्ध है।
------------
बिक रहे घरौंदे : आधुनिकता की दौर में परंपरागत घरौंदे धीरे-धीरे समाप्त होता जा रहा है और उसकी जगह आधुनिक घरौंदे जगह ले रहा है। दुकानों पर विभिन्न आकार के आकर्षक घरौंदे दिखाई दे रहा है। इनकी कीमत 100 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार