संबंद्ध कॉलेजों को अनुदान की राशि निर्गत करने की तैयारी में जुटा विवि प्रशासन

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन संबंद्धता प्राप्त कॉलेजों के बहुप्रतीक्षित अनुदान की राशि जल्द निर्गत करने की तैयारी में जुटा है। 9 संबद्ध कॉलेजों को अनुदान की राशि देने के लिए कागजी प्रक्रिया पूरा कर फाइल को कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी के पास बढ़ा दिया गया है। कुलपति प्रो तिवारी के अनुमोदन मिलने के बाद कॉलेजों को राशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा। कुलसचिव कर्नल श्यामानंद झा ने बताया कि 9 संबंद्ध कॉलेजों का अनुदान राशि दीपावली पर्व से पहले प्रदान करने की योजना है। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग से 16 संबंद्ध कॉलेजों के लिए 34 करोड़ 58 लाख 66 हजार चार सौ रुपया राशि मिला है। उपयुक्त राशि शैक्षणिक सत्र 2009-12 और 2010-13 के लिए है। सत्र 2009-12 के लिए 16 करोड़ 37 लाख 58 हजार 600 रुपया एवं सत्र 2010-13 के लिए 18 करोड़ 21 लाख सात हजार 800 रुपया विमुक्त किया है। जिन कॉलेजों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप फार्मेंट जमा किया है। वैसे कॉलेजों को अनुदान देने के लिए संचिका को आगे बढ़ा दिया गया है।

विधानसभा में गूंजेगी युवा प्रतिनिधियों की आवाज यह भी पढ़ें
-----------
सात सदस्यीय कमेटी ने किया था निर्णय
अनुदान वितरण के लिए विश्वविद्यालय ने सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इनमें संयोजक वित्त परामर्श ओम प्रकाश को बनाया गया है। वहीं सदस्य के तौर पर वित्त पदाधिकारी, छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केके सिंह, एमबीए डायरेक्टर डॉ संजय कुमार सिंह, अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सत्य नारायण सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर विज्ञान संकाय के डॉ अनिल कुमार सिन्हा एवं कॉलेज इंस्पेक्टर कला व वाणिज्य संकाय के डॉ प्रसुंजय सिन्हा को रखा गया है। यह कमेटी कॉलेजों को अनुदान राशि भेजने से पहले सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया गया है कि नहीं इसकी जांच पड़ताल करेगा।
----------
इन कॉलेजों को मिलेगा इतना अनुदान
दीपावली पर्व से पहले राधा-शांता महाविद्यालय, तिलौथू रोहतास को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 1,46,92,800 एवं सत्र, 2010-13 में 1,50,00000, आईटीएसएम कॉलेज, बिक्रमगंज रोहतास को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 1,50,00000 एवं 2010-13 में 1,32,62,400, जननायक कर्पूरी ठाकुर विधि महाविद्यालय, बक्सर को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 27,68,100 एवं सत्र 2010-13 में 25,90,200, हरी नारायण साह भुवनेश्वर जनता कॉलेज, धनसोई बक्सर को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 83,26,200 एवं सत्र 2010-13 में 94,70,700, मनोरमा देवी रामरति पटेल डिग्री महिला कॉलेज भभुआ को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 1,20,70,500 एवं 1, 50,00000, महाराणा प्रताप कॉलेज, मोहनियां कैमूर को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 1,42,02,300 एवं सत्र 2010-13 में 1,50,00000, जगदेव मेमोरियल कॉलेज, सकरी कुदरा को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 98,85,000 एवं सत्र 2010-13 में 94,62,000, बीएस कॉलेज बचरी पीरो को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 52,71,900 एवं सत्र 2010-13 में 1,03,58,700 और शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज, भभुआ को शैक्षणिक सत्र, 2009-12 में 1,27,35,000 एवं सत्र 2010-13 में 1,17,99,900 रुपया का अनुदान मिलेगा।
-------------------
स्नातक में नामांकन: 24 नवंबर को सिर्फ दो घंटे मिलेगा अवसर
जागरण संवाददाता,आरा: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक में नामांकन के लिए एक नया प्रयोग करेगा। यह मौका पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगा। आगामी 24 नवंबर को विवि के सभी कॉलेजों में दो घंटे में नामांकन लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। डीएसडब्ल्यू प्रो केके सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय नामांकन समिति की बैठक कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें स्नातक पार्ट वन, सत्र 2020-23 में नामांकन के लिए दो घंटे का अवसर दिया जाएगा। बता यह स्नातक में नामांकन का अंतिम अवसर होगा। वैसे विद्यार्थियों के लिए जो अभी तक कहीं नामांकन नहीं ले सके हैं, लेकिन नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन दिये हैं। उन्होंने बताया कि जिन कॉलेजों में सीटें रिक्त रह गई हैं। उन कॉलेजों में स्पॉट एडमिशन लिया जाएगा। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर कॉलेजों में नामांकन लेने वाले विषयों की रिक्ति की जानकारी लेनी होगी। 24 नवंबर को नामांकन पोर्टल पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 12:00 बजे तक खुला रहेगा। अबतक जो छात्र नामांकित नहीं हैं, वे पोर्टल को जाकर अपने लॉगिन व पासवर्ड की सहायता से वेबसाइट पर रिक्त सीटें देखकर कर अपना नामांकन ले सकते हैं। कोई भी छात्र एक कॉलेज में एक ही ऑनर्स में नामांकन ले सकता है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अबतक 10 मेधा सूची को जारी कर चुका है। विवि में करीब 90 फीसद यानी 71 हजार नामांकन हो चुका है। विद्यार्थी ऑनलाइन नामांकन लेने के बाद संबंधित कॉलजों में जाकर ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करना होगा।
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार